मधुबनी : डीएम ने किया प्रखंड सह अंचल कार्यालय घोघरडीहा का औचक निरीक्षण - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 17 नवंबर 2022

मधुबनी : डीएम ने किया प्रखंड सह अंचल कार्यालय घोघरडीहा का औचक निरीक्षण

Madhubani-dm-inspaction
मधुबनी, जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा द्वारा प्रखंड सह अंचल कार्यालय घोघरडीहा का औचक निरीक्षण किया गया। अपने निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रखंड एवं अंचल कार्यालय की उपस्थिति पंजी, कार्य पुस्तिका सहित विभिन्न पंजियों का अवलोकन किया और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कार्यालय की साफ सफाई  के साथ साथ परिसर की चहारदीवारी निर्माण के भी स्पष्ट निर्देश दिए हैं। उन्होंने मुख्य पथ से प्रखंड कार्यालय की जर्जर सड़क को जल्द से जल्द दुरुस्त करवाने के निर्देश भी दिए हैं। इस मौके पर उन्होंने उपस्थित जन प्रतिनिधियों से भी मुलाकात की और उनकी बातों को सुना। बताते चलें कि मुख्य सचिव, बिहार से प्राप्त निर्देश के आलोक में जिलाधिकारी द्वारा कुल 64 सदस्यों का दल बनाया गया है, जिसमें जिला स्तर एवं प्रखंड स्तर के विभिन्न पदाधिकारी शामिल हैं। आज हुई जांच के क्रम में जहां जिलाधिकारी स्वयं घोघरडीहा पंहुचे थे। वहीं, उप विकास आयुक्त, विशाल राज द्वारा बेनीपट्टी के ग्राम पंचायत राज मनपौर, अपर समाहर्ता नरेश झा द्वारा जयनगर के बेलही दक्षिणी व जिला जनसंपर्क पदाधिकारी परिमल कुमार द्वारा बाबूबरही के कुलहड़िया पंचायत में निरीक्षण का कार्य किया गया। इसी प्रकार  अन्य अधिकारियों द्वारा विभिन्न ग्राम पंचायतों की जांच पूर्ण की गई। इस जांच के दौरान धान की अधिप्राप्ति, विद्यालयों का निरीक्षण, स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण, आईसीडीएस, छात्रावास, जनवितरण प्रणाली, ग्रामीण जल आपूर्ति, ग्रामीण सड़कें, पंचायत सरकार भवन, स्ट्रीट लाइट, भू राजस्व सहित जन कल्याण की विभिन्न योजनाओं की जांच स्थलीय निरीक्षण द्वारा की गई।

कोई टिप्पणी नहीं: