मधुबनी : मतदाताओं में जागरूकता के लिए हाफ मैराथन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 13 नवंबर 2022

मधुबनी : मतदाताओं में जागरूकता के लिए हाफ मैराथन

Half-marathon-voter-awareness
मधुबनी, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा के नेतृत्व में  मतदाताओं में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन शाखा के तत्वावधान में दौड़ का आयोजन किया गया। बताते चलें कि मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 अन्तर्गत मतदाताओं में जागरूकता हेतु स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत दौड़ का आयोजन किया गया था। इस मौके पर जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि दिनांक 9/11/22 को अर्हता तिथि 1/1/23 के आधार पर निर्वाचक सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन किया गया है। दिनांक 9/11/22 से दिनांक 8/12/22 तक निर्वाचक सूची में नाम जोड़ने, हटाने, सुधार करने से समन्धित दावा/आपत्ति किये जा सकते हैं। उन्होंने जानकारी दी कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 18 वर्ष की आयु पूरा करने वाले युवाओं के नाम निर्वाचक सूची में जोड़ने के लिए वर्ष में अब चार मौके दिए जाने का निर्णय लिया गया है।इसके अंतर्गत अब वर्ष में एक के स्थान पर चार अर्हता तिथि का प्रावधान किया गया है। अब वर्ष में 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई एवं 1 अक्टूबर की चार तिथियों को 18 वर्ष की आयु पूरा कर रहे युवा मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने हेतु आवेदन कर सकते हैं। युवाओं द्वारा अब पुनरीक्षण अवधि में उक्त अर्हता तिथि के आधार पर एडवांस एप्लीकेशन भी सबमिट किया जा सकता है। उनके आवेदन पर अंतिम निर्णय संबंधित अर्हता तिथि के आधार पर लिया जाएगा। निर्वाचक सूची संबंधित कार्यो को अधिक सुगम बनाने के उद्देश्य से आयोग द्वारा संबंधित प्रपत्रो में संशोधन करते हुए 1 अगस्त से उन्हें प्रभावी बनाया गया है। मौके पर मौजूद उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत शेखर ने बताया कि पहली बार निर्वाचक बनने के लिए प्रपत्र 6, किसी के आवेदन पर आपत्ति अथवा किसी का नाम  विलोपित करने के लिए प्रपत्र 7, प्रविष्टियों में सुधार, एक विधान सभा से दूसरे विधानसभा में स्थांतरण अथवा एक विधान सभा के एक मतदान केंद्र से दूसरे मतदान केंद्र में स्थांतरण, डुप्लीकेट एपिक, पी डब्लू डी मार्क किये जाने के लिए प्रपत्र 8 का उपयोग किया जाना है। आवेदक ऑफलाइन के साथ साथ एनवीएसपी,  वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से अपना आवेदन ऑनलाइन भी  कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त बीएलओ द्वारा गरुडा एप द्वारा भी ऑनलाइन मोड से निर्वाचक सूची संबंधित कार्य किया जा रहा है। मौके पर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार, उप विकास आयुक्त विशाल राज, अपर समाहर्ता नरेश झा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अश्वनी कुमार सहित बड़ी संख्या में नए मतदाता उपस्थित थे। इस दौरान जिले के नए मतदाताओं का उत्साह देखने लायक था।

कोई टिप्पणी नहीं: