बिहार : संसदीय मर्यादाओं के तहत दायित्‍व का निर्वाह कर रहे हैं जयप्रकाश यादव - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

सोमवार, 14 नवंबर 2022

बिहार : संसदीय मर्यादाओं के तहत दायित्‍व का निर्वाह कर रहे हैं जयप्रकाश यादव

Mla-jay-prakash-narayan-yadav
अररिया जिले नरप‍तगंज से विधायक हैं जय प्रकाश यादव। भाजपा के टिकट पर पहली बार निर्वाचित हुए हैं। विधायक के रूप में अपने दो वर्षों के संसदीय जीवन के अनुभव को लेकर चर्चा करते हुए उन्‍होंने कहा कि जनता की समस्‍याओं को दूर करने में सुकून मिलता है, संतुष्टि मिलती है। संसदीय लोकतंत्र की सबसे बड़ी संस्‍था का सदस्‍य होना गौरव की बात है और इसका जनता के पक्ष में अधिकाधिक इस्‍तेमाल कर रहे हैं। सदन में लोगों की समस्‍याएं उठाकर उनके समाधान की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। उन्‍होंने ने कहा कि संसदीय मर्यादाओं के तहत अपने दायित्‍व का निर्वाह कर रहे हैं। आंगनबाड़ी से लेकर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिलने वाली शिकायतों पर त्‍वरित कार्रवाई करते हैं और जनता से भी भ्रष्‍टाचार के खिलाफ लड़ने की अपील करते हैं। विधायक जयप्रकाश यादव ने कहा कि विधान सभा से लेकर जिला स्‍तरीय बैठक में जनता के सरोकार को लेकर संघर्ष करते हैं और उनके मुद्दों को उठाते हैं। क्षेत्र में होने वाले विकास और निर्माण कार्यों की गुणवत्‍ता का पूरा ध्‍यान रखते हैं। इसका असर कार्यों पर पड़ रहा है और अच्‍छा निर्माण हो रहा है। श्री यादव ने कहा कि एक विधायक के रूप में प्राप्‍त अधिकार और मिली जिम्‍मेवारी को पूरी निष्‍ठा के साथ कार्यरूप में दे रहे हैं और इस मामले में सा‍थी जनप्रतिनिधियों का भी पूरा सहयोग मिलता है।




--- वीरेंद्र यादव न्‍यूज ----


कोई टिप्पणी नहीं: