झारखंड : दो कांग्रेस विधायकों के ठिकानों पर आयकर छापा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 4 नवंबर 2022

झारखंड : दो कांग्रेस विधायकों के ठिकानों पर आयकर छापा

it-raid-in-jharkhand-congress-mla
रांची : आयकर विभाग की अलग-अलग टीमों ने आज झारखंड में दो कांग्रेस विधायकों के ठिकानों पर छापा मारा। एक रेड बेरमो से कांग्रेस विधायक कुमार जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह के घर पर मारी गई तो दूसरी छापेमारी पोड़ैयाहाट से कांग्रेस के दिग्गज विधायक प्रदीप यादव के गोड्डा और रांची स्थित आवासों पर मारी गई। बताया गया कि आज शुक्रवार की सुबह विधायक कुमार जयमंगल सिंह के बेरमो स्थित ढोरी स्टाफ क्वार्टर आवास पर लगभग 30-35 के संख्या में इनकम टैक्स के अधिकारियों ने छापा मारा। अफसरों ने विधायक के आवास का मुख्य द्वार बंद कर दिया और अंदर जांच पड़ताल की। बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह ने अपने आवास पर पड़े आईटी छापेमारी को लेकर बीजेपी पर हमला बोला और कहा कि मुझे खरीदने की कोशिश की गई लेकिन मैं नहीं बिका। आईटी की ये कार्रवाई उसी की प्रतिक्रिया है। सूत्रों के अनुसार बेरमो के कोल व्यवसायी अजय सिंह के आवास की भी आयकर विभाग के अधिकारी तलाशी की कार्रवाई कर रहे हैं। यहां एक अन्य व्यवसायी विष्णु अग्रवाल के ठिकाने पर भी इनकम टैक्स की छापेमारी चल रही है। बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह का नाम कांग्रेस विधायकों के हालिया कैश कांड में सामने आया था। कुछ माह पूर्व कांग्रेस विधायक डॉ. इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन बिक्सल कोंगाड़ी के हावड़ा में 49 लाख रुपये कैश के साथ पकड़े जाने के बाद अनूप सिंह ने रांची के अरगोड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई थी। अनूप सिंह ने आरोप लगाया था कि डॉ. इरफान अंसारी ने उन्हें बीजेपी के सहयोग से सरकार गिराने में मदद करने के एवज में 10 करोड़ रुपये कैश और मंत्रीपद का ऑफर दिया था।

कोई टिप्पणी नहीं: