रांची : आयकर विभाग की अलग-अलग टीमों ने आज झारखंड में दो कांग्रेस विधायकों के ठिकानों पर छापा मारा। एक रेड बेरमो से कांग्रेस विधायक कुमार जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह के घर पर मारी गई तो दूसरी छापेमारी पोड़ैयाहाट से कांग्रेस के दिग्गज विधायक प्रदीप यादव के गोड्डा और रांची स्थित आवासों पर मारी गई। बताया गया कि आज शुक्रवार की सुबह विधायक कुमार जयमंगल सिंह के बेरमो स्थित ढोरी स्टाफ क्वार्टर आवास पर लगभग 30-35 के संख्या में इनकम टैक्स के अधिकारियों ने छापा मारा। अफसरों ने विधायक के आवास का मुख्य द्वार बंद कर दिया और अंदर जांच पड़ताल की। बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह ने अपने आवास पर पड़े आईटी छापेमारी को लेकर बीजेपी पर हमला बोला और कहा कि मुझे खरीदने की कोशिश की गई लेकिन मैं नहीं बिका। आईटी की ये कार्रवाई उसी की प्रतिक्रिया है। सूत्रों के अनुसार बेरमो के कोल व्यवसायी अजय सिंह के आवास की भी आयकर विभाग के अधिकारी तलाशी की कार्रवाई कर रहे हैं। यहां एक अन्य व्यवसायी विष्णु अग्रवाल के ठिकाने पर भी इनकम टैक्स की छापेमारी चल रही है। बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह का नाम कांग्रेस विधायकों के हालिया कैश कांड में सामने आया था। कुछ माह पूर्व कांग्रेस विधायक डॉ. इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन बिक्सल कोंगाड़ी के हावड़ा में 49 लाख रुपये कैश के साथ पकड़े जाने के बाद अनूप सिंह ने रांची के अरगोड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई थी। अनूप सिंह ने आरोप लगाया था कि डॉ. इरफान अंसारी ने उन्हें बीजेपी के सहयोग से सरकार गिराने में मदद करने के एवज में 10 करोड़ रुपये कैश और मंत्रीपद का ऑफर दिया था।
शुक्रवार, 4 नवंबर 2022
झारखंड : दो कांग्रेस विधायकों के ठिकानों पर आयकर छापा
Tags
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
Labels:
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें