बिहार : जनता के मुद्दों को उठाकर समाधान का प्रयास किया: मीना कामत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

रविवार, 20 नवंबर 2022

बिहार : जनता के मुद्दों को उठाकर समाधान का प्रयास किया: मीना कामत

Babubarhi-jdu-mla-meena-kamat
मधुबनी जिले के बाबूबरही से जदयू की विधायक हैं मीना कामत। दो वर्षों के अपने संसदीय अनुभव के बारे में उन्होंने कहा कि काफी अच्‍छा रहा है और बहुत कुछ सीखने को मिला है। इसका लाभ भी आगे मिलता रहेगा। उन्‍होंने कहा कि कोरोना के कारण लोगों काफी परेशानी हुई, लेकिन अब विकास कार्य में तेजी आ रही है। मीना कामत ने कहा कि विधान सभा में उठाये उनके सवालों की वजह से कई काम हुए हैं। उनके ही सवाल के बाद लदनिया प्रखंड के खाजेडी गांव में स्‍टेडियम निर्माण को स्‍वीकृति मिली है। महिला दिवस के मौके पर 8 मार्च को दिये भाषण की चर्चा करते हुए उन्‍होंने कहा कि इस मौके पर महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए बिहार सरकार के कार्यों की चर्चा की। मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार की साईकिल योजन से लेकर पोशाक योजना तक का लाभ महिलाओं को मिला है। पंचायती राज व्‍यवस्‍था में 50 फीसदी और सरकारी नौकरियों में 35 प्रतिशत आरक्षण से महिलाओं का प्रतिनिधित्‍व बढ़ा है। मीना कामत कहती हैं कि शून्‍यकाल, प्रश्‍नकाल, ध्‍यानाकर्षण आदि के माध्‍यम से जनता की समस्‍याओं को उठाया और समाधान की राह भी निकली। जनप्रतिनिधित्‍व की सर्वोच्‍च संस्‍था में पहुंचकर जनता के मुद्दों को उठाया। वे अपने काम से संतुष्‍ट भी हैं।  






--- वीरेंद्र यादव न्‍यूज ----

कोई टिप्पणी नहीं: