मधुबनी, स्थानीय वाट्सन उच्च विद्यालय के मैदान में रबिबार को खेले गए टी 20 क्रिकेट मैच में डीएम ईलेवन मधुबनी और यूथ ईलेवन मधुबनी की टीम संयुक्त विजेता घोषित किए गए। खेले गए मैच में डीएम ईलेवन के कप्तान जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेवाजी करने का निर्णय किया। बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा के शानदार 31 रनों के बदौलत 4 विकेट खोकर 130 रन बनाया। रंजीत कुमार 26 रन, नबीन कारक 25 रन, जतन यादव 11 रन, जितेन्द्र किशोर 5 रन और बिनोद दत्ता 5 रन बनाया ।यूथ ईलेवन के गेंदबाज गौरव कुमार पम्मी 1विकेट और गौरव 1 विकेट लिया। उसके जबाब में बल्लेवाजी करते हुए यूथ ईलेवन की टीम 15 ओवर में 6 विकेट खोकर 130 रन ही बना पाया। मयंक 35 रन, शुभम 27 रन, अंकुर 16 रन, जोंटी 12 रन , बलराम 7 रन और मयंक कुमार 7 रन बनाया। डीएम ईलेवन के गेंदबाज जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा 1 विकेट , नवीन कारक 1विकेट, इकबाल 1 विकेट , बिनोद दत्ता 1 विकेट, विक्की 1 विकेट और राजन सिंह 1 विकेट लिया। दोनों टीम का स्कोर बराबर होने के कारण मैच टाई हो गया जिसके कारण दोनों टीम को संयुक्त विजेता घोषित किया गया। मैच के अम्पायर सुरेन्द्र नारायण सिंह व सर्वेश मिश्र , स्कोरर सुमित कुमार थे। मौके पर जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने कहा कि इस तरह का मैच प्रत्येक रबिबार को होना चाहिए। मौके पर राकेश कुमार गुडडू, राकेश गुप्ता, धर्मेंद्र कुमार, रोहित कुमार, विकास आनन्द,सोनू कामत, आदर्श कुमार, संजीत कुमार, जय कुमार सहित अन्य क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे।
रविवार, 20 नवंबर 2022
मधुबनी : डीएम ईलेवन और मधुबनी यूथ ईलेवन क्रिकेट मैच में संयुक्त विजेता
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें