दरभंगा : सामाजिक विज्ञान शोध में एस पी एस एस की उपयोगिता पर राष्ट्रीय कार्यशाला - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

मंगलवार, 15 नवंबर 2022

दरभंगा : सामाजिक विज्ञान शोध में एस पी एस एस की उपयोगिता पर राष्ट्रीय कार्यशाला

Workshop-in-lnmu-darbhanga
दरभंगा, आज विश्वविद्यालय मनोविज्ञान विभाग द्वारा आयोजित सामाजिक विज्ञान शोध में एस पी एस एस की उपयोगिता पर राष्ट्रीय कार्यशाला के दूसरे दिन इलाहाबाद विश्वविद्यालय के डॉ संजय कुमार ने प्रथम तकनीकी सत्र में वर्णनात्मक सांख्यिकी ज्ञात करने के तरीके और सहसंबंध की उपयोगिता तथा उसे ज्ञात करने के बारीकियों से छात्र को अवगत करायाI प्रतिभागियों द्वारा स्वयं भी इसे ज्ञात करने के लिए प्रैक्टिस कराया गयाI दूसरे सत्र में  टी-अनुपात तथा प्रसरण विश्लेषण ज्ञात करने की अवधारणा को विस्तार से बताया गया तथा वर्कशीट पर प्रतिभागियों द्वारा इसे ज्ञात करना भी सिखाया गयाI कार्यशाला में इस बात पर बल दिया गया कि प्रतिभागी स्वयं एसपीएसएस सॉफ्टवेयर के माध्यम से इन गणनाओं को स्वयं ज्ञात कर सके ताकि  वे अपने शोध में सांख्यिकी विश्लेषण करने में आत्मनिर्भर हो सकेI कल कार्यशाला के तीसरे दिन पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के प्रोफेसर रणविजय नारायण सिन्हा एसपीएसएस द्वारा मल्टीपल प्रतिगमन तथा कारक विश्लेषण ज्ञात करने की बारीकियों से अवगत कराएंगेI कल कार्यशाला के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में माननीय प्रतिकुलपति प्रोफेसर डौली सिन्हा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रोफेसर जितेंद्र नारायण, अध्यक्ष, सामाजिक विज्ञान संकाय की गरिमामयी उपस्थित होगीI इस आशय की जानकारी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर ध्रुव कुमार ने दीI आज तकनीकी सत्र में  प्रोफेसर जीतेन्द्र नारायण, डॉ. बिमल कुमार चौधरी, एआईएच के अध्यक्ष, मिल्लत कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रोफेसर इफ्तेखार अहमद भी उपस्थित हुएI

कोई टिप्पणी नहीं: