बिहार : एनटीपीसी का 48 वर्ष पूरा, धूमधाम से मनाया गया स्थापना दिवस समारोह - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

सोमवार, 7 नवंबर 2022

बिहार : एनटीपीसी का 48 वर्ष पूरा, धूमधाम से मनाया गया स्थापना दिवस समारोह

Ntpc-kahalganv-staiblishment-day
पटना/ कहलगांव 07 नवंबर, कहलगांव सुपर थर्मल पावर स्टेशन, कहलगांव, भागलपुर में आज (7 नवंबर 2022) को एनटीपीसी लिमिटेड के 48 वां स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए अरिंदम सिन्हा, मुख्य महाप्रबंधक (कहलगांव) ने कहा कि एनटीपीसी की स्थापना दिनांक 07 नवम्बर 1975 को राष्ट्र को निर्बाध और सुनिश्चित बिजली उपलब्ध कराने के उद्देश्य से हुई थी जो आज भी जारी है। मुख्य महाप्रबंधक ने एनटीपीसी के कर्मियों को स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज एनटीपीसी विगत 48 वर्षों में अधिक सशक्त हुई है तथा यह विद्युत क्षेत्र में वैश्विक रूप से बिजली उत्पादन व्यवसाय की संपूर्ण मूल्य श्रृंखला में उपस्थिति के साथ खुद को प्रमुख विद्युत कंपनी के रूप में स्थापित किया है, जो टीम एनटीपीसी के सदस्यों की प्रतिबद्धता, समर्पण, सक्षमता और सृजनात्मकता के कारण ही संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि व्यावसायिक मोर्चे पर, वित्तीय वर्ष 2021-22 एनटीपीसी के लिए एक और परिवर्तनकारी वर्ष था । हमने अपनी उत्पादन के साथ-साथ पर्यावरण- हितैसी अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में प्रगति के लिए महत्वपूर्ण पहल की है, जो भविष्य में निरंतर सफलता सुनिश्चित करेगी ।  श्री अरिंदम सिन्हा मुख्य महाप्रबंधक (कहलगांव) ने  कहा कि कई चुनौतियों के बावजूद, एनटीपीसी के विकास की गति काफी तेजी से आगे बढ़ रही है जो मुझे आपको आश्वस्त करने में सक्षम बनाती है कि वैश्विक और राष्ट्रीय व्यापार क्षितिज पर उभरने वाले मुद्दों के बावजूद कंपनी बढ़ती रहेगी और समृद्ध होगी। श्री अरिंदम सिन्हा, ने बताया कि आज एनटीपीसी लिमिटेड की कुल संस्थापित क्षमता संयुक्त उद्यम सहित 70,254 MW (मेगावॉट) के साथ विश्व की सबसे बड़ी और सर्वोत्तम विद्युत उत्पादक कंपनी बनने की ओर अग्रसर है । कंपनी ने वर्ष 2032 तक 130 गीगावॉट की स्थापित विद्युत् क्षमता उत्पादन करने का लक्ष्य स्थापित किया है । एनटीपीसी ध्वजारोहण के साथ ही सभी एनटीपीसी कर्मियों ने नैगमिक गीत ‘‘अंधकार की घोर निशा में ज्योति किरण बनकर हम छाये’’ सुस्वर गाया । इससे पूर्व प्रातःकाल आवासीय परिसर में  बड़ी  संख्या में एनटीपीसी कर्मियों, महिलाएं एवं बच्चों ने अपने संस्थान के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए ‘‘प्रभात फेरी’’ में बढ़. चढ़ कर हिस्सा लिया एवं एनटीपीसी लिमिटेड को ‘‘भारत की शक्ति ’’ बनाने हेतु संकल्प लिया । स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर दीप्तिनगर स्थित सार्वजनिक भवन, द्वार एवं प्लांट परिसर को पुष्प एवं रंगीन बल्बों से सजाया गया है । श्री अरिंदम सिन्हा, मुख्य महाप्रबंधक (कहलगांव) ने टीम कहलगांव के प्रत्येक सदस्य एवं सहयोगी एजेंसी के साथ साथ CISF, जिला प्रशासन, अनुमंडल प्रशासन, सामाजिक संगठन , यूनियन एवं एसोशियेशन से मिले निरंतर सहयोग एवं योगदान की सराहना की। प्रशासनिक भवन स्थित  मुख्य महाप्रबंधक सम्मेलन कक्ष में गुरदीप सिंह, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एनटीपीसी लिमिटेड ने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग  के माध्यम से सभी एनटीपीसी कर्मियों को स्थापना दिवस की बधाई दी । इस अवसर पर नीरज कपूर, महाप्रबंधक (टीएस) पी आर बंदोपाध्याय, महाप्रबंधक(ओ एंड एम), प्रदीप्त कुमार महापात्रा, महाप्रबंधक (एच.आर.)  नारायण प्रकाश शाहर, महाप्रबंधक (अनुरक्षण), राजेश गुप्ता, महाप्रबंधक (राख डाइक प्रबंधन), बी. राजेंद्र कुमार, महाप्रबंधक (ऑपरेशन), रूपाली सिन्हा,  अध्यक्षा (सृष्टि समाज), डॉ॰ सुष्मिता सिंह,  सीएमओ (जीवन ज्योति अस्पताल)  के साथ  साथ  सभी  विभागाध्यक्ष, सहायक समादेष्टा (सीआईएसएफ), यूनियन एवं एसोशियेशन के प्रतिनिधिगण, सामाजिक संस्थाओं  के पदाधिकारी तथा  सदस्यगण एवं बड़ी संख्या में एनटीपीसी कर्मी  उपस्थित थे ।

कोई टिप्पणी नहीं: