बिहार : मैनेजर पांडेय को श्रद्धांजलि के साथ माले की दो दिवसीय पोलित ब्यूरो की बैठक शुरू. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

सोमवार, 7 नवंबर 2022

बिहार : मैनेजर पांडेय को श्रद्धांजलि के साथ माले की दो दिवसीय पोलित ब्यूरो की बैठक शुरू.

cpi-ml-polit-bureau-meeting
पटना 7 नवंबर, जनसंस्कृति मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे मैनेजर पांडेय और गुजरात के मोरबी पुल हादसे में दो सौ अधिक की संख्या में मौत के शिकार हुए लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए भाकपा-माले की पोलित ब्यूरो की दो दिवसीय बैठक आज से पटना स्थित राज्य कार्यालय में शुरू हो गई है. बैठक में पार्टी के महासचिव काॅ. दीपंकर भट्टाचार्य, वरिष्ठ नेता स्वदेश भट्टाचार्य, कार्तिक पाल, अरिंदन सेन, वी. शंकर, प्रभात कुमार, मनोज भक्त, विनोद सिंह, कुणाल, धीरेन्द्र झा, राजाराम सिंह, रामजी राय, अमर, जनार्दन प्रसाद, रूबुल शर्मा आदि भाग ले रहे हैं. यह बैठक आगामी 15-20 फरवरी 2023 तक पटना में आयोजित पार्टी के 11 वें महाधिवेशन की तैयारी के लिहाज से महत्वपूर्ण है. महाधिवेशन की तैयारी शुरू हो चुकी है. 15 फरवरी को गांधी मैदान में विशाल रैली के साथ महाधिवेशन की शुरूआत होगी. गांव-गांव व मुहल्ले के स्तर पर महाधिवेशन की तैयारी शुरू हो गई है. बैठक में महाधिवेशन की तैयारी की समीक्षा की जाएगी और आने वाले कार्यभारों को पूरा करने की योजना बनाई जाएगी.

कोई टिप्पणी नहीं: