बिहार : लोक संस्कृति अथवा पर्यावरण संरक्षण” विषय पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 16 नवंबर 2022

बिहार : लोक संस्कृति अथवा पर्यावरण संरक्षण” विषय पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

Rangoli-compitition-patna
पटना, कार्यालय प्रधान महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी), कार्यालय महालेखाकार (लेखापरीक्षा), कार्यालय वित्त एवं संचार (लेखापरीक्षा) एवं निदेशक, लेखापरीक्षा , पूर्वी क्षेत्र के संयुक्त तत्वाधन में आज 16 नवंबर को लेखापरीक्षा जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ किया गया। इसके अंतर्गत रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रंगोली प्रतियोगिता का विषय “बिहार का लोक संस्कृति अथवा पर्यावरण संरक्षण” था । इस प्रतियोगिता में विभिन्न प्रतिभागियों द्वारा बढ़ –चढ़ कर भाग लिया गया। जिसमे क्रमश कुमारी ऋचिका(लेखा परीक्षक),श्वेता निशा, प्राची को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। पारितोषिक वितरण शिव शंकर, उप महालेखाकार के कर.कमलों द्वारा दिया गया। इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में आलोक रंजन, वरिष्ठ लेखापरीक्षा अधिकारी एवं सरिता, वरिष्ठ लेखापरीक्षा अधिकारी एवं नोडल अधिकारी विश्वपति सिंह, वरिष्ठ लेखा अधिकारी शामिल थे। प्रतियोगिता के आयोजन में माया कुमारी, वरिष्ठ लेखापरीक्षा अधिकारी एवं सुनीता कुमारी, वरिष्ठ लेखापरीक्षा अधिकारी ने मुख्य भूमिका निभाई। 

कोई टिप्पणी नहीं: