मधुबनी : 17 नवंबर को एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 16 नवंबर 2022

मधुबनी : 17 नवंबर को एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन

job-camp-in-madhubani
मधुबनी, जिला नियोजनालय, मधुबनी के माध्यम से दिनांक 17 नवंबर 2022 को जिला परिषद परिसर में L&T Construction Skill Training Institute द्वारा 10:30  बजे पूर्वांहन से 04:00 बजे अपराहन तक एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन होने जा रहा है l इसमें Construction Technician (NAPS) के कुल 500 पदों पर नियुक्ति के लिए साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा l जिसमें 8th, 10th, 12th & ITI (Fitter, Welder, Carpenter) उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की बहाली की जाएगी l जिसके लिए अभ्यर्थी की उम्र सीमा 19 से 35 वर्ष निर्धारित है l कंपनी द्वारा अभ्यर्थियों को 16000/- प्रति* *माह प्रशिक्षण उपरांत दिया जाएगा l नियोजक द्वारा चयनित अभ्यर्थी को Ahmedabad Mumbai Bullet Train Project (Gujarat) में रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा l इसलिए आप सभी अभ्यर्थी को सूचित किया जाता है कि इस जॉब कैंप में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर रोजगार का अवसर का लाभ उठावे l इस जॉब कैंप में भाग लेने हेतु अभ्यर्थियों के लिए नियोजनालय निबंधन अनिवार्य है l इच्छुक अभ्यर्थी भारत सरकार के एनoसीoएसo पोर्टल (www.ncs.gov.in) पर जाकर खुद से तथा इस नियोजनालय में आकर निबंधन करा सकते हैं l साथ ही साथ वांछित अभ्यर्थी इस जॉब कैंप में भाग लेने हेतु अपना बायोडाटा, सभी शैक्षणिक प्रमाण-पत्रों की छाया प्रति एवं रंगीन फोटो साथ में लाएंगे l

कोई टिप्पणी नहीं: