संजय राउत ने राहुल गांधी से कहा, वीर सावरकर हमारे हीरो - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

शुक्रवार, 18 नवंबर 2022

संजय राउत ने राहुल गांधी से कहा, वीर सावरकर हमारे हीरो

savarkar-our-hero-sanjay-raut
नयी दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा बीडी सावरकर पर दिये बयान ने देशभर में सियासी तूफान खड़ा कर दिया है। यहां तक कि इससे तब विपक्ष की एकता भी दांव पर लग गई जब महाराष्ट्र में कांग्रेस की सहयोगी एनसीपी और उद्धव ठाकरे गुट वाली शिवसेना ने उन्हें दो टूक सुना दिया। शिवसेना उद्धव के नेता संजय राउत ने वीर सावरकर पर राहुल के बयान पर सख्त ऐतराज जताते हुए इसे गठबंधन के लिए आत्मघाती बयान तक कह डाला। उन्होंने साफ कहा कि इस बयान से गठबंधन पर असर पड़ेगा। बीडी सावरकर हमारे हीरो हैं। महाराष्ट्र में आकर वीर सावरकर के बारे में अनाप शनाप बयान देना हमें मंजूर नहीं है। संजय राउत ने राहुल गांधी के बयान को गैर-जरूरी बताते हुए कहा कि इसकी कोई जरूरत नहीं थी। भारत जोड़ो यात्रा महंगाई, अत्याचार के खिलाफ करें तो ठीक है। अगर राहुल गांधी ऐसे बयान देंगे तो इससे महाविकास अघाड़ी में भी दरार पड़ सकती है। वीर सावरकर भारत के गौरव रहे हैं। हमारी मांग है कि वीर सावरकर को भारत रत्न देना चाहिए। संजय राउत के अलावा उद्धव ठाकरे ने भी राहुल गांधी के इस बयान पर एतराज़ जताया और उनके एजेंडे से अपने को अलग कर लिया। उद्धव ने साफ कहा कि वह कांग्रेस नेता के बयान से सहमत नहीं हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: