मधुबनी : चाइल्डलाइन जागरूकता रथ को हरी झंडी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

सोमवार, 14 नवंबर 2022

मधुबनी : चाइल्डलाइन जागरूकता रथ को हरी झंडी

Childline-awareness-madhubani
मधुबनी,  जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने समाहरणालय परिसर से चाइल्डलाइन के कार्यों के बारे में लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । बताते चलें कि 14 से 21 नवंबर 2022 तक मनाए जाने वाले पखवाड़े में जिले में चाइल्डलाइन के प्रयासों में प्रशासन के सहयोग को रेखांकित करने के उद्देश्य से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उक्त अवसर पर उप विकास आयुक्त, विशाल राज, वरीय उप समाहर्ता, साहब रसूल, चाइल्डलाइन मधुबनी के जिला समन्वयक सन्नी कुमार, चाइल्डलाइन मधुबनी के काउंसलर अनिल कुमार सिंह, टीम मेंबर अभिषेक कुमार, पूनम कुमारी, विजय कुमार सहित अन्य अधिकारी व बच्चे उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: