मधुबनी : डीएम ने शिकायतों का ऑन स्पॉट निष्पादन किया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 25 नवंबर 2022

मधुबनी : डीएम ने शिकायतों का ऑन स्पॉट निष्पादन किया

Madhubani-dm-janta-darbar
मधुबनी, जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में जिले के विभिन्न हिस्सों से आए परिवादियों मिलकर उनकी शिकायतों को सुना एवं कई शिकायतों का ऑन स्पॉट निष्पादन भी किया। जिलाधिकारी को मिलने वाली शिकायतों में सबसे अधिक शिकायत भूमि विवाद,अतिक्रमण आदि से संबंधित थी। इसके अतिरिक्त आवास  योजना, विद्युत बिल में गड़बड़ी, राशन कार्ड सहित अन्य मामले भी शामिल थे। परिवादियों में मेहतरपट्टी, बासोपट्टी की रहने वाली जमीरूल निशा ने अपने पुत्र और पुत्रवधू पर उन्हें घर से बेघर कर देने की शिकायत की। जिलाधिकारी ने इसपर त्वरित संज्ञान लेते हुए संबधित अनुमंडल पदाधिकारी को अविलम्ब उचित करवाई करने का निर्देश दिया।लौकही प्रखंड के नरहीया गोठ की रहने वाली दुलारी देवी कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा उनकी निजी जमीन हड़पने के बारे में शिकायत की। मानापट्टी, बासोपट्टी के बासिंदा राम खेलावन यादव ने भी उनकी निजी जमीन को दबंगों द्वारा कब्जा कर लेने की शिकायत की।  पथराही , लदनिया के अरविन्द कुमार राम ने एसबीआई बैंक के खुटौना ब्रांच की शिकायत की गई कि उन्हें पीएमईजीपी ऋण देने में उक्त बैंक द्वारा आनाकानी की जा रही है। मधेपुर प्रखंड के बरसाम के रहने वाले शकील अहमद ने उनके गांव के जनवितरण प्रणाली विक्रेता पर खाद्यान के लिए अधिक राशि वसूलने और कालाबाजारी करने की शिकायत की। मसोमात मिंटु देवी ने आरोप लगाया कि उनके देवर और ससुर ने उन्हें मारपीट कर घर से बेघर कर दिया है। पुलिस लाइन के पास रहने वाले अरुण कुमार तिवारी ने जिलाधिकारी से शिकायत की कि शराब के धंधेबाजों ने उनके घर के मुख्य द्वार पर ईंट की दीवार बना कर उनके घर का रास्ता रोक दिया है। बताते चलें कि जिलाधिकारी से आज 79 लोगों ने मुलाकात की । उन्होंने न केवल परिवादियों की शिकायतों को सुना बल्कि संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिए।

कोई टिप्पणी नहीं: