मधुबनी : अन्नपूर्णा सिलाई केंद्र में बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 14 नवंबर 2022

मधुबनी : अन्नपूर्णा सिलाई केंद्र में बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन

Annpurna-swing-center-celebrate-children-day
मधुबनी,  जिले के जयनगर में सोमवार को अन्नपूर्णा सिलाई केंद्र में बाल दिवस का कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर माँ अन्नपूर्णा महिला मंच की एक्टिव सदस्या कामिनी साह ने कहा कि भारत में हर साल 14 नवंबर को बाल दिवस देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को श्रद्धांजलि के रूप में मनाया जाता है। जवाहरलाल नेहरू, जिन्हें ‘चाचा नेहरू’ कहा जाता था, का जन्म आज ही के दिन यानी 1889 में 14 नवंबर को हुआ था। जवाहरलाल नेहरू को बच्चों के प्रति उनके प्रेम के लिए जाना जाता था। यही वजह है कि 14 नवंबर को उनका जन्मदिन प्रत्येक वर्ष बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। वहीँ इस मौके पर एक्टिव सदस्या सबिता देवी ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य होते हैं। बच्चे निश्च्छल भाव के होते हैं, इसलिए वे भगवान स्वरूप हैं। जरूरत है बच्चों को सही मार्ग पर प्रशस्त करने की। इस अवसर पर एक्टिव सदस्या दुर्गा देवी ने कहा की बच्चे देश के नौनिहाल होते हैं। हर बच्चे में अद्वितीय प्रतिभा होती है। इसलिए शिक्षकों और अभिभावकों को बच्चे के साथ उचित व्यवहार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि  सभी बच्चे प्रकृति के उपहार हैं। हमें उन्हें संवारने की जरूरत हैं। कार्यक्रम के अंत में प्रशिक्षु छात्राओं के बीच पहले केक काटा गया एवं कार्यक्रम के अंतिम क्षणों मे टॉफियां  बांटी गई। इस अवसर पर माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति के मुख्य संयोजक अमित कुमार राउत, सुमित कुमार राउत, मीडिया प्रभारी गौरव जोशी सहित दर्जनों प्रशिक्षु छात्राएं उपस्थित रहे। बता दें की माँ अन्नपूर्णा महिला मंच के द्वारा इस साल से ही कई महिला प्रशिक्षु को निःशुल्क सिलाई सिखाई जाती है, जो महिला शशक्तिकरण का एक जीवंत प्रमाण है।

कोई टिप्पणी नहीं: