बिहार : विकास योजनओं को जमीन पर उतारने के लिए प्रतिबद्ध रहे हैं श्‍यामबाबू यादव - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

सोमवार, 14 नवंबर 2022

बिहार : विकास योजनओं को जमीन पर उतारने के लिए प्रतिबद्ध रहे हैं श्‍यामबाबू यादव

Shyam-babu-yadav-mla
पूर्वी चंपारण जिले के पिपरा विधान सभा क्षेत्र से दूसरी बार निर्वाचित हुए हैं श्‍यामबाबू प्रसाद यादव। सत्रहवीं विधान सभा में पहले सत्‍ता पक्ष में थे, अब विपक्ष में आ गये हैं। लेकिन सदन में पक्ष बदलने से विधायकों की जिम्‍मेवारियां नहीं बदलती हैं। जनता के प्रति उनके सरोकार नहीं बदलते हैं। जनता सिर्फ विधायक चुनती है और पूरे पांच साल तक अपेक्षा उसी रूप में करती है। इस संबंध में श्री यादव ने कहा कि जनप्रतिनिधि के रूप में जनता के सेवक हैं और उसी रूप में अपनी जिम्‍मेवारियों का निर्वाह करते हैं। 2001 में जिला परिषद सदस्‍य के रूप में राजनीति में सक्रिय हैं। पिछले सात वर्षों से संसदीय जीवन में विधान सभा के माध्‍यम से क्षेत्र की अनेक समस्‍याओं को उठाया और उनका समाधान किया। विकास की अनेक बड़ी-बडी़ योजनाओं को कार्यरूप दिया। सत्रहवीं विधान सभा के दो वर्षों के कार्यकाल की चर्चा करते हुए उन्‍होंने कहा कि सरकार बराबर विकास योजनाओं के लिए पैसे के अभाव होने की बात कहती है। इसके बावजूद एक विधायक के रूप में अपने क्षेत्र की विकास योजनाओं को लेकर गंभीर रहे हैं और अधिकाधिक योजनाओं को जमीन पर उतारने के लिए प्रतिबद्ध रहे हैं।





--- वीरेंद्र यादव न्‍यूज ----


कोई टिप्पणी नहीं: