दरभंगा : खेत में खुफिया गिद्ध से डरे ग्रामीण, जासूसी की आशंका - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 14 नवंबर 2022

दरभंगा : खेत में खुफिया गिद्ध से डरे ग्रामीण, जासूसी की आशंका

Spy-valture-darbhanga
दरभंगा: दरभंगा के बहेड़ा थानांतर्ग एक गांव के खेत में बैठे एक गिद्ध को देख ग्रामीण काफी डरे हुए हैं। गिद्ध के शरीर पर सेंसर और कैमरा लगा हुआ है जिससे इस मामले को पड़ोसी देश के जासूसी नेटवर्क से जोड़कर देखा जा रहा है। जैसे ही ग्रामीणों ने अजूबा गिद्ध देखा वे डर गए और लोकल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर कैंप लगाकर जांच शुरू की तथा आईबी और वन विभाग को भी सूचित किया। फिलहाल गिद्ध के शरीर पर लगे यंत्रों की शुरुआती जांच के बाद उच्चाधिकारियों को भी मामले से अवगत कराया गया है। ग्रामीणों के अनुसार गांव के एक खेत में एक गिद्ध अचानक आसमान से आकर गिर पड़ा। उसके शरीर में गर्दन के ऊपर एक कैमरा जैसा डिवाइस लगा था। इसके अलावा गिद्ध के पांव में भी एक सील लगा था जिसपर कुछ लिखा हुआ था। शीघ्र ही यह बात पूरे गांव में फैल गई और खेत के आसपास भारी भीड़ इकट्ठी हो गई। धीरे—धीरे लोग तरह—तरह की बातों का अनुमान लगाने लगे और फिर डरकर किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। बाद में वन विभाग टीम वहां पहुंची जिसनक तत्काल गिद्ध को जाल से ढंक दिया। ग्रामीणों ने बताया कि ये गिद्ध बीते चार दिनों से इस गांव में इधर-उधर भटक रहा था।

कोई टिप्पणी नहीं: