मधुबनी, प्रभारी जिला पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त, विशाल राज की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिले में आयोजित होने वाली जाति आधारित गणना के सफल क्रियान्वयन हेतु समीक्षा बैठक आहूत की गई। बैठक को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त ने कहा कि जाति आधारित गणना पर सरकार की योजनाएं बनाई जा सकती हैं। ऐसे में डेटा का ठीक प्रकार संकलन आवश्यक है। उन्होंने कहा कि संकलित की गई सारी जानकारी पूर्ण रूप से गोपनीय रखी जाएगी। ऐसे में सही जानकारी एकत्रित करना सर्वे की परिशुद्धता के लिए आवश्यक है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि सभी पर्यवेक्षकों, प्रगणकों और सहायक प्रगणकों की जिम्मेवारी है कि कोई घर न छूटे और दोहरी प्रविष्टि न हो। बैठक के दौरान वरीय उप समाहर्ता सह प्रभारी पदाधिकारी, जिला सामान्य शाखा, साहब रसूल ने बताया कि जाति आधारित गणना की सफलता के लिए कार्मिक एवं सामग्री प्रबंधन कोषांग द्वारा अनवरत प्रयास किया जा रहा है। उक्त अवसर पर अपर समाहर्ता नरेश झा, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, अमेत विक्रम बैनामी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, शंभू प्रसाद यादव, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, शैलेंद्र कुमार, प्रभारी पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, वंदना कुमारी, जिला योजना पदाधिकारी, विनोद कुमार सिंह, आईटी मैनेजर,आशीष कुमार, आईटी सहायक, प्रशांत कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
सोमवार, 26 दिसंबर 2022

मधुबनी : जाति जनगणना क्रियान्वयन हेतु बैठक
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें