बिहार : प्रखंड स्तरीय दो दिवसीय खेल-कूद प्रतियोगिता आयोजन का उद्घाटन किया गया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 23 दिसंबर 2022

बिहार : प्रखंड स्तरीय दो दिवसीय खेल-कूद प्रतियोगिता आयोजन का उद्घाटन किया गया

Sports-in-samastipur
समस्तीपुर: नेहरू युवा केंद्र समस्तीपुर के तत्वाधान में युवा शक्ति क्लब के द्वारा विभूतिपुर प्रखंड के दाहू चौक स्थित सेंट जेवियर्स पब्लिक स्कूल के प्रांगण में प्रखंड स्तरीय दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत प्रखंड प्रमुख रूपांजलि कुमारी, युवा फ़िल्म निर्देशक एन मंडल व भाजपा नेता अरविंद कुमार कुशवाहा व आदि के द्वारा दिप प्रज्वलित करके किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक केशव बाबू व संचालन विनोद झा ने किया। वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख रूपांजलि कुमारी ने बताया कि खेल जीवन का अहम हिस्सा है, यह हमें न केवल शारीरिक रूप से मजबूत बनाता है, बल्कि मानसिक रूप से भी सबलता प्रदान करता है। पढ़ाई के साथ साथ खेल प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेने से एक दूसरे से आगे निकलने की प्रतियोगिता का विकास होता है, साथ ही खेल से अनुशासन में रहने की भी सिख मिलती है। इस दौरान युवा फ़िल्म निर्देशक श्री एन मंडल ने कहा की खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए हार और जीत तो सिक्के के दो पहलू है। सभी को भाईचारे से खेलना चाहिए। साथ ही उन्होंने बताया कि गांवों में प्रतिभा की कमी नहीं है़ ग्रामीण बच्चों को प्रतिभा दिखाने का मौका मिलें, तो राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकते है़। इस आयोजन मे मुझे जो सम्मान मिला उसके लिए  केशव जी और नेहरू युवा केन्द्र का धन्यवाद करता हु। वहीं उन्होंने नेहरू युवा केंद्र की सराहना करते हुए बताया कि नेहरू युवा केंद्र भारत सरकार द्वारा भारत के गांव-गांव में युवाओं को खेल के प्रति जागरूक करने हेतु इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जो काफी प्रशंसनीय है। मौके पर मुखिया कमलाकांत राय , श्याम नंदन झा, जिला परिषद सदस्य ममता कुमारी, मुखिया प्रभात प्रसून, संजय कुमार सिंह, संजीव ठाकुर, नवीन श्रीवास्तव,अमरनाथ झा, सोहन कुमार राय, अनिल श्रीवास्तव, शंभु नाथ झा, पूजा कुमारी, आइसा मेहता, संतोष झा, समाज सेवक मोहन कुमार आदि मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: