पटना. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का किडनी ट्रांसप्लांट सिंगापुर में होगा.इस समय लालू जी के साथ बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री व उनकी धर्मपत्नी राबड़ी देवी, पुत्री डा. मीसा भारती व दामाद शैलेश भी सिंगापुर में हैं.इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सिंगापुर में आज तीन दिसंबर को चिकित्सक लालू जी की जांच करेंगे और पांच को किडनी ट्रांसप्लांट संभव है.राजद सुप्रीमो की पुत्री रोहिणी आचार्या उन्हें अपनी एक किडनी डोनेट करेंगी. बिहार के डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव शुक्रवार की शाम पटना से दिल्ली के लिए रवाना हो गए.तेजस्वी के साथ साथ तेज प्रताप यादव भी सिंगापुर जाएंगे.दिल्ली जाने पहले तेजस्वी ने कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र में कहा कि लालू यादव यहां रहना चाहते थे, लेकिन वह इस समय सिंगापुर में हैं. पांच दिसंबर को किडनी ट्रांसप्लांट के लिए उनका ऑपरेशन होगा. हालांकि उन्होंने मुझे आप सभी को संदेश देने के लिए कहा है कि वह भारतीय जनता पार्टी की हार चाहते हैं. उल्लेखनीय है कि इस सीट पर आरजेडी, बिहार सरकार का नेतृत्व कर रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी और सहयोगी जनता दल यूनाइटेड का समर्थन कर रही है. आगे तेजस्वी ने कहा कि लालू ने मुझे उनकी खराब स्वास्थ्य की याद दिलाने को कहा है. जो बीजेपी के बदले की राजनीति का कारण है. जिसने उन्हें लंबे समय तक जेल में बिताने को मजबूर किया है. आरजेडी सुप्रीमो काफी समय से किडनी की समस्या से जूझ रहे हैं. कुछ दिन पहले वे सिंगापुर इलाज के लिए गए थे. सिंगापुर के डॉक्टरों ने जांच के बाद किडनी ट्रांसप्लांट करने की सलाह दी थी. इसके बाद लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) अपनी किडनी देने के लिए तैयार हो गई. अब उनका किडनी ट्रांसप्लांट किया जाना है. वहीं, लालू यादव के सिंगापुर जाने से पहले कई राजनीतिक दिग्गजों ने उनसे मुलाकात की थी. इसमें 'जाप' सप्रीमो पप्पू यादव (Pappu Yadav) भी शामिल थे. राजद प्रदेश कार्यसमिति सदस्य महादेव टीकर निवासी रमेश प्रसाद रमण राजद सुप्रीमो लालू यादव के सफल ऑपरेशन व शीघ्र स्वास्थ लाभ करने के लिए हठयोग से शिव आराधना में लिप्त हैं. उन्होंने उनके सिंगापुर जाने के पहले उनसे पटना में मुलाकात कर उनका आशीर्वाद भी लिया था. वे एक स्थानीय शिव मंदिर में एक पैर पर खड़े होकर उनके ऑपरेशन के दिन तक आराधना करने का संकल्प पूरा कर रहे हैं. बता दें कि इसके पहले भी उनके जेल से रिहाई के लिए भी इस हठयोग का सहारा लिया था.
शनिवार, 3 दिसंबर 2022

बिहार : पांच को किडनी ट्रांसप्लांट संभव
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें