मधुबनी : जिला सड़क सुरक्षा समिति एवं जिला स्तरीय विद्यालय परिवहन समिति की बैठक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 31 दिसंबर 2022

मधुबनी : जिला सड़क सुरक्षा समिति एवं जिला स्तरीय विद्यालय परिवहन समिति की बैठक

Madhubani-dm-meeting-road-safty
मधुबनी, प्रभारी जिला पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त व अध्यक्ष जिला सड़क सुरक्षा समिति, विशाल राज की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की चतुर्थ त्रैमासिक बैठक एवं जिला स्तरीय विद्यालय परिवहन समिति की बैठक आज समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में संपन्न हुई।  बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई जिसमें वाहन दुर्घटना में गंभीर रूप से घायलों व मृतकों की संख्या एवं उन्हें दिए जाने वाले अंतरीम मुआवजे के निष्पादन की समीक्षा, सड़क सुरक्षा जागरूकता  हेतु की गई कार्रवाई, ब्लैक स्पॉट एवं दुर्घटना संभावित क्षेत्रों की पहचान एवं इनके सुधार बारे में किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा, विद्यालय वाहनों के सुरक्षित परिचालन, गुड सेमिरीटन हेतु पंजी का संधारण एवं एंबुलेंस उपलब्धता की समीक्षा, यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई, यातायात के मुक्त प्रवाह हेतु अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की समीक्षा, वाहन पार्किंग स्थलों को चिन्हित करने के कार्रवाई की समीक्षा सहित अन्य महत्वपूर्ण मुद्दे शामिल थे। बैठक को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त ने कहा कि विद्यालयों के वाहनों में प्रेशर हॉर्न के इस्तेमाल की शिकायत के मद्देनजर इसे दूर किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना में घायलों की सहायता करने वाले गुड सेमिरिटन को उनके अच्छे काम के लिए चिन्हित कर सम्मान किया जाना है। ऐसे में घायलों की सहायता करने वालों की सूची तैयार कर जिला को प्रेषित किया जाए। उन्होंने जिले में लोगों के द्वारा हेलमेट और सीट बेल्ट के कम इस्तेमाल पर गहरी चिंता जताते हुए इस संदर्भ में आवश्यक कदम उठाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिया कि सघन चेकिंग अभियान चलाकर यातायात के नियमों को तोड़ने वालो पर कार्रवाई की जाए। उन्होंने जिले में आए दिन सड़क दुर्घटना के मामलों में हो रहे इजाफे को लेकर दुःख जताते हुए सभी चिन्हित ब्लैक स्पॉट को सही तरीके से संधारित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता भी एक महत्वपूर्ण पक्ष है। ऐसे में जिले के प्रमुख स्थलों पर सड़क सुरक्षा को लेकर फ्लेक्स लगाए जाएं और सभी स्कूलों में प्रातः कालीन होने वाले चेतना सत्र में कम से कम सप्ताह के एक बार सड़क सुरक्षा को लेकर संभाषण अथवा चर्चा की जानी चाहिए। मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी, शशि शेखरण, जिला शिक्षा पदाधिकारी, दिनेश कुमार चौधरी, सड़क सुरक्षा कोषांग प्रभारी, धर्मपाल, जिला मोटर एसोसिएशन के अध्यक्ष, उमा शंकर ठाकुर, जिला स्कूल एसोसिएशन के समन्वयक, कैलाश भारद्वाज व सभी संबंधित विभागों के कार्यपालक अभियंता उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: