प्रधानमंत्री मोदी की माता का 100 साल की उम्र में निधन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 30 दिसंबर 2022

प्रधानमंत्री मोदी की माता का 100 साल की उम्र में निधन

pm-modi-mother-died
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी का आज शुक्रवार की सुबह अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में निधन हो गया। स्व. हीराबेन ने 100 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। वे पिछले कुछ दिनों से बीमार ​थीं और उन्हें अहमदाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अपनी मां के निधन की जानकारी खुद प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर दी। बाद में तुरंत अहमदाबाद रवाना हो गए और ताजा समाचार मिलने तक पीएम अहमदाबाद पहुंच गए हैं तथा वहां उन्होंने अपनी मां के अंतिम दर्शन कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये। पीएम मोदी ने ट्विटर पर एक बेहद भावुक मैसेज में लिखा कि—’शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम…। मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है’। प्रधानमंत्री ने एक दूसरे ट्वीट में लिखा कि ‘मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है। उन्होंने मुझसे कहा था कि ‘काम करो बुद्धि से, और जीवन जियो शुद्धि से’। हीराबेन इसी साल 18 जून 2022 को 100 साल की हुई थीं। उनका स्वास्थ्य पिछले तीन—चार दिनों से खराब था जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। बीते दिन ही कल अस्पताल ने बताया था कि उनकी तबीयत सुधर रही है। लेकिन आज शुक्रवार 30 दिसंबर की सुबह अचान उनके अंतिम सफर की खबर आई जिससे पूरा भाजपा परिवा मर्माहत हो गया।

कोई टिप्पणी नहीं: