नयी दिल्ली : टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत का आज शुक्रवार को तड़के भीषण एक्सिडेंट हुआ जिसमें उनकी हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। हादसा रुड़की के निकट नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के पास हुआ जिसमें उनकी मर्सिडीज कार एक डिवाइडर से टकरा गई। इसके बाद पंत की कार में आग लग गई और वही पूरी तरह जल गई। किसी तरह पंत को कार से निकाल गया और अस्पताल ले जाया गया। उनके सिर, गर्द, पीठ में गंभीर चोट आई है। जानकारी के अनुसार ऋषभ पंत की तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। कार की हालत देख रफ्तार का अंदाजा लगाया जा सकता है। ऋषभ के सिर, पीठ और पैर में गंभीर चोट आई है। पैर में फ्रैक्चर भी बताया जा रहा है। अबतक पुलिस, प्रशासन या अस्पताल प्रबंधन की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। बताया जाता है कि ऋषभ पंत दिल्ली से अपने घर उत्तराखंड लौट रहे थे। रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के पास उनकी कार हादसे का शिकार हुई।
शुक्रवार, 30 दिसंबर 2022

ऋषभ पंत कार दुर्घटना में घायल, हालत गंभीर
Tags
# अपराध
# उत्तराखंड
# खेल
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें