भागलपुर : बिहार में बालू माफियाओं का मनोबल इतना बढ़ गया है कि वे खुलेआम प्रशासन को भी सीधे चुनौती देने से गुरेज नहीं करते। ऐसे ही एक वाकये में भागलपुर के मधुसूदनपुर थाना के कजरैली इलाके में बालू माफियाओं ने एक माइनिंग इंस्पेक्टर को बंधक बना अपना जब्त ट्रैक्टर जबरन छुड़ा लिया और उसे ले भागे। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में बालू माफिया के गुर्गों ने माइनिंग आफिसर और पूरी छापेमारी टीम पर हमला किया और उन्हें घायल कर दिया। जानकारी के अनुसार आज मंगलवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर माइनिंग इंस्पेक्टर महर्षि मुनि अपनी टीम के साथ बालू माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने कजरेली पहुंचे। इस दौरान माइनिंग टीम ने देखा कि सैकड़ों अवैध बालू लदे ट्रैक्टर कजरेली के रास्ते निकल रहे थे। छापेमारी में माइनिंग इंस्पेक्टर ने अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर जब्त कर लिये। इसके बाद वहां सैकड़ों की तादाद में बालू माफिया और उनके गुर्गे लाठी-डंडे लेकर पहुंच गए और माइनिंग इंस्पेक्टर समेत पूरी टीम के साथ गाली गलौज करते हुए बंधक बना लिया तथा जब्त गाडियों को छुड़ा लिया। बाद में किसी तरह माइनिंग इंस्पेक्टर और उनकी टीम किसी तरह वहां से बचकर भागने में सफल रही। घटना की जानकारी मिलने के बाद मधुसूदनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू किया। माइनिंग इंस्पेक्टर ने पुलिस में शिकायत लिखवाते हुए बालू माफिया का फोटो और घटना का एक वीडियो भी दिया है जिसके आधार पर सभी को चिह्नित कर कार्रवाई की जा रही है।
मंगलवार, 27 दिसंबर 2022

बिहार : बालू माफिया ने माइनिंग इंस्पेक्टर को बंधक बनाया
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें