भागलपुर : बिहार के जदयू विधायक गोपाल मंडल के बेटे आशीष मंडल को आज मंगलवार की सुबह पुलिस ने फायरिंग और भूमि विवाद के सिलसिले में गिरफ्तार कर लिया। गोपाल मंडल भागलपुर जिले के गोपालपुर विधानसभा सीट से जदयू विधायक हैं। आशीष की मां भागलपुर नगर निगम के मेयर का चुनाव लड़ रही हैं और वह खुलेआम इस मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बावजूद चुनाव प्रचार कर रहा था। पुलिस ने आरोपी विधायक पुत्र के साथ ही अन्य चार आरोपियों को भी पकड़ा है। जानकारी के अनुसार जेडीयू विधायक गोपाल मंडल के पुत्र आशीष मंडल पर पिछले दिनों बरारी थाना क्षेत्र में एक जमीन विवाद को लेकर हुई गोलीबारी का आरोप लगा था। इस कांड में आशीष मंडल समेत चार लोगों के खिलाफ वारंट जारी होने के बावजूद वह खुलेआम अपनी मां के लिए चुनाव प्रचार कर रहा था। इससे पुलिस की लगातार फजीहत हो रही थी और उसे जानबूझकर गिरफ्तारी से बचाने के आरोप लग रहे थे। आशीष मंडल का प्रचार के दौरान का एक वीडियो भी वायरल हुआ जिसमें वह लोगों को संबोधित करते दिख रहा है लेकिन पुलिस को इसकी खबर भी नहीं लगी। इस दौरान लोगों से आशीष मंडल ने खुलेआम कहा कि मैं गोपाल मंडल का बेटा हूं, वह भी किसी से नहीं डरते और मैं भी किसी से नहीं डरता। इसी के बाद पुलिस ने कार्रवाई की और आशीष तथा उसके बाकी सह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
मंगलवार, 27 दिसंबर 2022

बिहार : जदयू विधायक का बेटा गोलीबारी कांड में गिरफ्तार
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें