चंपारण : नरकटियागंज में नगर निकाय चुनाव के एक प्रत्याशी की बीच बाजार उसके आफिस में घुसकर गोली मार हत्या किये जाने की सूचना है। बताया गया कि नरकटियांगंज बाजार के बीचोबीच भगवती सिनेमा रोड के पास स्थित प्रॉपर्टी डीलर सह नगर परिषद सभापति उम्मीदवार राजेश श्रीवास्तव के आफिस में अचानक चार नकाबपोश अपराधी घुस गए। आते ही उन्होंने गोलीबारी की और चार गोलियां नगर परिषद प्रत्याशी के सीने में उतार दी जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद नरकटियागंज बाजार में भगदड़ मच गई और लोगों ने अपनी दुकानें बंद कर ली। वारादात के वक्त मृतक राजेश श्रीवास्तव अपने एक सहयोगी के साथ कार्यालय में बैठे थे। तभी अचानक पहंचे बदमाशों ने उनपर गोलियों की बौछार कर दी। दोनों को नरकटियागंज अस्पताल लाया गया जहां से उन्हें रेफर कर दिया गया। लेकिन रास्ते में ही राजेश की मौत हो गई। पुलिस घटना को चुनावी रंजिश और प्रॉपर्टी डीलिंग के विवाद से जोड़कर जांच कर रही है। हमले के समय वहां मौजूद लोगों ने बताया कि जैसे ही फायरिंग हुई किसी को कुछ भी समझ नहीं आया। अचानक गोली लगी और राजेश श्रीवास्तव गिर पड़े। इस दौरान उनके साथ मौजूद लोगों में से भी दो लोगों के पैर में गोली लगी जिससे वे भी घायल हो गए। राजेश श्रीवास्तव के सीने में चार गोली लगी है और उनकी मौत हो गई। मौत की पुष्टि बेतिया एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने की है।
शनिवार, 3 दिसंबर 2022

नरकटियागंज : निकाय चुनाव उम्मीदवार की बीच बाजार हत्या
Tags
# अपराध
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें