मधुबनी : ब्राम्हण स्वाभिमान सम्मेलन की सफलता से उत्साहित संगठन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 27 दिसंबर 2022

मधुबनी : ब्राम्हण स्वाभिमान सम्मेलन की सफलता से उत्साहित संगठन

अड़रियासंग्राम से गौतम झा 

Brahman-swabhiman-sammelan
मधुबनी, राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा, परशुराम सेवा संस्थान द्वारा झंझारपुर में सम्पन्न ब्राह्मण स्वाभिमान सम्मेलन की अपार सफलता के लिए संस्थापक अध्यक्ष ईo आशुतोष कुमार झा ने सभी ब्राह्मण समाज को साधुबाद दिया है । धन्यवाद संदेश में ईo आशुतोष कुमार झा ने झंझारपुर जिला अध्यक्ष रोशन कुमार झा, दरभंगा जिला अध्यक्ष अरुण कुमार झा, सभी वर्तमान मुखिया और पूर्व मुखिया, जनप्रतिनिधियों के साथ साथ सभी संगठन के पदाधिकारियों को लगातार जारी प्रयासों का प्रतिफल बताया है। दरभंगा जिला अध्यक्ष अरुण झा द्वारा सभी आये सैकड़ों ब्राह्मणों को मिथिला परम्परा सम्मान पाग दिया गया जिससे अप्रतिम शोभा बढ़ा है । सबसे अधिक पूर्व मंत्री विनोद नारायण झा जी का आना समाज के मनोबल बढ़ाने में मददगार साबित हुआ है । श्री झा ने आकर कहा कि जब दलित, वैश्य सम्मेलन में सभी दलों के नेता मंत्री जाते हैं तो ब्राह्मणों को भी आना चाहिए, नही आने वाले को खामियाजा भुगतना पड़ेगा । इससे बहुत मजबूत संदेश गया है । हम सभी उनके मार्गदर्शन से उत्साहित हुए हैं । ईo झा ने कार्यक्रम संयोजक ललित कुमार झा, कार्यक्रम कोषाध्यक्ष प्रशांत मिश्रा, प्रदेश सचिव गणेश मिश्रा, आयोजक अशोक झा, गगन झा, राजू कुमार झा, लक्ष्मीकांत झा, आत्मा राम ठाकुर, पूर्व प्रमुख अनूप कश्यप, अनिल कुमार ठाकुर, मधेपुर प्रखण्ड अध्यक्ष सुनील झा ललन, लौकहा अध्यक्ष सुशील ठाकुर, लदनियां खोजेन्द्र झा, अलीनगर नीलाम्बर सदा, बेनीपट्टी प्रखण्ड अध्यक्ष भवानन्द झा, प्रखण्ड उपाध्यक्ष ललित कुमार मिश्रा, प्रखण्ड संयोजक बेनीपट्टी धीरेंद्र झा, दरभंगा प्रमण्डल संयोजक देवानन्द सुमन, दरभंगा जिला संयोजक मनोज झा, कृष्णकांत चौधरी प्रदेश महासचिव शशिचद्र झा, मीडिया प्रभारी गौतम झा आदि सबो को आभार प्रकट किया है । बताया कि खासकर राज्य के सभी जिलों से आये जिला अध्यक्ष ने यह प्रत्यक्ष प्रमाणित किया कि राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा जो इस जिला से प्रारंभ हुआ था, 15 - 16 वर्षों में सर्वत्र व्याप्त चरितार्थ हो गया है । 25 दिसंबर 22 से प्रारंभ ब्राह्मण स्वाभिमान सम्मेलन की श्रृंखला की सबसे पहली सम्मेलन हुई और प्रमंडलीय सम्मेलन अक्षय तृतीया 23 अप्रैल 2023 को दरभंगा में ब्राह्मण स्वाभिमान रैली विशाल प्रदर्शन दशा दिशा तय करेगा ।

कोई टिप्पणी नहीं: