मधुबनी, प्रभारी जिला पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त विशाल राज द्वारा आज समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिले भर से आए परिवादियों से मुलाकात की गई। दुनिया के देशों में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर राज्य में भी कोरोना प्रोटोकॉल के अनुपालन के परिप्रेक्ष्य में उप विकास आयुक्त द्वारा जारी निर्देश के आलोक में मिलने आने वाले सभी परिवादियों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन किया गया। आज परिवादियों की शिकायतों में सबसे अधिक नल जल की रही। इसके बाद भूमि विवाद और विपक्षियों द्वारा परेशान किए जाने संबंधी शिकायतें भी बड़ी संख्या में प्राप्त हुई हैं। मधेपुर प्रखंड के भीठ भगवानपुर के रहने वाले कुमार कांत झा ने आवेदन देकर भीठ भगवानपुर पंचायत के रोजगार वार्ड नंबर 1 में नल जल योजना में अनियमितता की शिकायत की है। कलुआही प्रखंड के कलिकापुर निवासी संजीत यादव ने गांव के ही दबंगों द्वारा उनके घर का मार्ग अवरुद्ध कर लिए जाने की शिकायत की। विष्णुपुर की रहने वाली आयुषी प्रिया ने उप विकास आयुक्त से अनुरोध किया कि उन्हें स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं मुहैया कराई जाए ताकि वह आगे का अध्ययन जारी रख सकें। बिस्फी प्रखंड के नरसाम निवासी सुनैना देवी ने आरोप लगाया कि गांव के ही दबंगों द्वारा जबरन उनके निजी मकान पर कब्जा जमाने की कोशिश की जा रही है। खजौली प्रखंड के कसमा मरार की रहने वाली आशा देवी ने कहा कि अकारण उनका राशन कार्ड बंद हो गया है। जिसके कारण उनकी स्थिति अच्छी नहीं है। जयनगर प्रखंड के कुआढ के रहने वाले विजय कुमार यादव ने कुछ लोगों द्वारा सरकारी भूमि को नाजायज ढंग से बिक्री कर देने का आरोप लगाया है। बाबूबरही प्रखंड के पीरही निवासी सुरेश पांडे ने आरोप लगाया कि गांव के दबंगों ने उनके घर तक जाने वाले सरकारी रास्ते का अतिक्रमण कर लिया है। बेनीपट्टी के सौली की रहने वाली आशा देवी ने असामाजिक तत्वों द्वारा उनके घर का रास्ता बंद कर देने की शिकायत की है। आज 56 परिवादियों ने अपनी अपनी समस्याओं के साथ प्रभारी जिलाधिकारी से मुलाकात की और अपनी शिकायतों को रखा। उप विकास आयुक्त महोदय द्वारा न केवल उनकी शिकायतों को सुना गया। बल्कि संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए गए।
शुक्रवार, 30 दिसंबर 2022

मधुबनी : डीडीसी ने किया परिवादियों के समस्या का निबटान
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें