पटना : श्री गणेश कन्या मध्य विघालय की सहायक शिक्षिका कष्ट में - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 18 दिसंबर 2022

पटना : श्री गणेश कन्या मध्य विघालय की सहायक शिक्षिका कष्ट में

Patna-teacher-in-trouble
पटना. राजधानी पटना में कुर्जी बालूपर.यहां पर फ्रेडरिक बाप्तिस्त रहते हैं. वे श्रीकृष्णापुरी में स्थित संत कैरेंस स्कूल में कार्यरत थे.उनकी पत्नी वीर कुमारी हैं.वे बख्त्यिारपुर प्रखंड में स्थित श्री गणेश कन्या मध्य विघालय की सहायक शिक्षिका हैं.वह प्रत्येक दिन पटना जंक्शन से  ट्रेन  पकड़कर बख्तियारपुर जाती हैं. वीर कुमारी ट्रेन से आवाजाही करती हैं इस बीच दो साल पहले एक साथ पति और पत्नी का जा रहे थे कि स्कूटर से दुर्घटना होकर घायल हो गए.इसके बाद वीर कुमारी के पतिदेव फ्रेडरिक बाप्तिस्त ठीक  हो गए है.वीर कुमारी की चोट बरकरार है.वह ठीक तरह से चल नहीं पाती है.पत्नी की हालत को देखकर फ्रेडरिक सहायक बनकर बख्तियारपुर जाने लगे.इसका नतीजा सामने आया संत कैरेंस स्कूल के प्रबंधक ने फ्रेडरिक बाप्तिस्त को तैंतीस  साल काम करने बाद जबर्दस्ती नौकरी से रिजाइन करा दिया.उस समय सेवानिवृत होने में कोई दो साल बाकी था.  सहायक शिक्षिका  वीर कुमारी के पतिदेव फ्रेडरिक बाप्तिस्त ने बताया गया कि बख्तियारपुर प्रखंड में संचालित श्री गणेश कन्या मध्य विद्यालय के सहकर्मियों ने सलाह दिए कि पटना में आशा किरण,चिल्ड्रन होम ( गर्ल्स) अल्का नोट्रे डम अकादमी में केवल दो शिक्षिका है.वहां पर प्रतिनियुक्त वीर कुमारी को करा दीजिए.एक आवेदन लिखकर कार्यालय में दें. उन्होंने कहा कि आवेदन लिखने के बाद कार्यालय जिला शिक्षा पदाधिकारी पटना कार्यालय आदेश जारी किया गया. निदेशक, समाज कल्याण - सह- उपाध्यक्ष राज्य बाल संस्थान समिति पटना के पत्रांक 05/ रा.बा.सं. स.(सीएमसीपी) 03/2021-100 दिनांक 18.02.2021 एवं  सहायक निदेशक, जिला बाल संस्थान इकाई,पटना के पत्रांक 256/जि. बा.सं.ई.दिनांक 03.02.2021 एवं  जिला पदाधिकारी पटना के 801 दिनांक 31.07 2001 द्वारा जिला में समाज कल्याण द्वारा संचालित विद्यालय में शिक्षक की प्रतिनियुक्ति करने के लिए अनुरोध किया गया है. उक्त के क्रम में शिक्षक/ शिक्षिकाओं को शैक्षणिक कार्य करने के लिए उक्त विघालय में वीर कुमारी,सहायक शिक्षिका,श्री गणेश कन्या मध्य विद्यालय, बख्तियारपुर से आशा किरण,चिल्ड्रन होम ( गर्ल्स) अल्का नोट्रे डम अकादमी,(मोबाइल नं.7670296487) में प्रतिनियुक्त किया जाता है. उक्त शिक्षक/शिक्षिकाओं का वेतनादि का भुगतान संबंधित संचालक द्वारा निर्गत अनुपस्थिति विवरणी के आधार पर मूल विद्यालय से किया जाएगा.उक्त विद्यालय में समाज कल्याण विभाग द्वारा शिक्षकों के नियोजन/ नियुक्ति होने अथवा 31.05.2022 तक (जो पहले हो) उक्त  प्रतिनियुक्ति प्रभावित रहेगा. इसके उपरांत उक्त प्रतिनियुक्ति स्वत: समाप्त हो जाएगी. संचिका पर जिला शिक्षा पदाधिकारी महोदय की सहमति प्राप्त है. इसकी प्रतिलिपि थ्रेसियामा एन. जी.आशा किरण चिल्ड्रन होम (गर्ल्स) अल्का संस्कार नोट्रे डेम अकेदमी पटना को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यार्थ प्रेषित किया गया.

कोई टिप्पणी नहीं: