मधुबनी : राज्य स्तरीय परीक्षा की तैयारी के लिए बैठक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 21 दिसंबर 2022

मधुबनी : राज्य स्तरीय परीक्षा की तैयारी के लिए बैठक

Exam-prepration-meeting-madhubani
मधुबनी, प्रभारी जिला पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त, विशाल राज की अध्यक्षता में आज डीआरडीए सभा कक्ष में सचिव, बिहार कर्मचारी चयन आयोग, पटना द्वारा जारी विज्ञापन संख्या 1 / 22 तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (प्रारंभिक) 2022 के सफल संचालन , विधि व्यवस्था संधारण एवं कदाचारमुक्त परीक्षा  के अयोजन को लेकर परीक्षा केंद्रों के केंद्राधीक्षकों,  दंडाधिकारियों सहित पुलिस पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया। बताते चलें कि उक्त परीक्षा का आयोजन  दिनांक 23 दिसंबर को दो पालियों में और  24 दिसंबर 2022 को एक पालियों में संपन्न होगा। इसके लिए जिले के सदर अनुमंडल अंतर्गत कुल 17 परीक्षा केंद्रों पर तैयारियां पूरी कर ली गई है। इन परीक्षा केंद्रों में दिल्ली पब्लिक स्कूल, बसुआरा, क्लासिक पब्लिक स्कूल, पोल स्टार, शिवगंगा गर्ल्स प्लस टू उच्च विद्यालय, रीजनल पब्लिक स्कूल, मिल्लत टीचर्स ट्रेनिंग स्कूल, आर के कॉलेज, डी एन वाई कॉलेज, जीएमएसएस सूरी प्लस टू उच्च विद्यालय, इंडियन पब्लिक स्कूल, मिल्लत टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, एमवाई प्लस टू उच्च विद्यालय शंभुआर, रामा प्रसाद दत्त जनता उच्च विद्यालय जितवारपुर, मिथिला टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, बसूआरा, अमीर हसन शकूर अहमद महाविद्यालय, वॉटसन प्लस टू उच्च विद्यालय एवं जगदीश नंदन महाविद्यालय सहित  कुल 17 परीक्षा केंद्र शामिल हैं। अनुमंडल पदाधिकारी मधुबनी सदर अश्वनी कुमार द्वारा परीक्षा के दिन परीक्षा केंद्र के 500 गज की परिधि में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गई है। इसके तहत परीक्षा केंद्रों के आसपास भीड़ भाड़ इकट्ठा करने की सख्त मनाही की गई है। इतना ही नहीं परीक्षा के दिन परीक्षा केंद्रों के नजदीक के फोटो स्टेट की दुकानें भी अनिवार्य रूप से बंद रहेंगी। परीक्षा में बाधा उत्पन्न करने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। उपस्थित केंद्राधीक्षकों एवं दंडाधिकारीयों को संबोधित करते हुए परीक्षा के नोडल अधिकारी सह नगर आयुक्त, नगर निगम, मधुबनी, अनिल चौधरी  ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर प्रवेश के दौरान सभी परीक्षार्थियों को अपने साथ अपना प्रवेश पत्र, एक फोटो पहचान पत्र और अधिकतम तीन पुस्तकें साथ ले जाने की अनुमति होगी। यह पुस्तकें गणित, सामाजिक विज्ञान और सामाजिक अध्ययन की होंगी। यह पुस्तक एनसीईआरटी, बीएसईबी या आईसीएसई की टेक्सबुक ही होंगी। इसके इतर किसी अन्य हैंड बुक या गाइड को अंदर ले जाने की अनुमति नहीं होगी। साथ ही इन पुस्तकों की फोटोकॉपी की अनुमति भी नहीं होगी। अंदर ले जाए गए टेक्स्ट बुक की  अदला-बदली की सख्त मनाही होगी और परीक्षार्थियों को अपने साथ अंदर ले जाने वाले किताबों पर अपना रोल नंबर और नाम अचूक रूप से अंकित करना होगा। परीक्षा केंद्र पर पेन, पेंसिल, केलकुलेटर, स्लाइड रूल, लॉग बुक, ग्राफ पेपर, व्हाइटनर, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे मोबाइल फोन, ब्लूटूथ,  वियरेबल डिवाइस, कैमरा, एयर फोन, स्मार्टफोन, घड़ी, जूता, मोजा, आभूषण आदि को ले जाने की मनाही रहेगी। नोडल पदाधिकारी ने बताया कि सभी परीक्षार्थियों के आंखों के आइरिश को मशीन द्वारा  कैप्चर किया जाएगा। जो आगे आयोग के काम आएगा। उपस्थित सभी पदाधिकारियों और कर्मियों को निर्देश देते हुए  उप विकास आयुक्त ने कहा कि परीक्षा की संवेदनशीलता को देखते हुए सभी लोग  समय पर अपने कर्तव्य स्थल पर पंहुचें । कोताही बिलकुल बर्दास्त नहीं की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि पूरे परीक्षा केंद्रों पर केवल परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक ही मोबाइल का उपयोग कर सकेंगे। वह मोबाइल भी एंड्रॉयड फोन नहीं होगा। इसका उपयोग केवल विभाग के निर्देशों को लेकर किया जा सकेगा। यदि किसी अन्य व्यक्ति के पास मोबाइल पाया जाता है तो विभाग के निर्देशानुसार प्राथमिकी दर्ज किए जाने की बाध्यता होगी। उक्त अवसर पर विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, अमेत विक्रम बैनामी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, दिनेश कुमार चौधरी, निदेशक डीआरडीए, राजेश्वर प्रसाद, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, शैलेंद्र कुमार सहित सभी परीक्षा केंद्रों के केंद्राधीक्षक, दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: