मालेनगर/मधुबनी/18 दिसंबर, भाकपा-माले के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने मालेनगर स्थित पार्टी कार्यालय में पार्टी के दिवंगत महासचिव कामरेड बिनोद मिश्र के मृत्यु की 24 वीं बार्षिकी पर पार्टी सदस्यों द्वारा संकल्प दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सबसे पहले उनके तैल्य चित्र पर माल्यार्पण कर संकल्प का पाठ किया। सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को संकल्प का पाठ कराते भाकपा-माले के जिला सचिव ध्रुब नारायण कर्ण ने कहा कि कामरेड बिनोद मिश्र के सपनों का भारत बनाने के लिए जनता का राज कायम करने के लिए,आपसी भाईचारे को मजबूत करते हुए, नफरत व विभाजन की साम्प्रदायिक फासीवादी राजनीति को खारीज करते हुए हमें भारत में लोकतंत्र व संबिधान बचाने के लिए संकल्प लेना है।15 फरवरी,2023 को पटना में आयोजित पार्टी को लोकतंत्र बचाओ- देश बचाओ रैली को भारी भागिदारी के साथ सफल बनाने व 15 से 20 फरवरी,2023, तक पटना में आयोजित पार्टी के 11 वें महाधिवेशन को शानदार ढंग से सफल बनाने का हम सभी संकल्प ले रहें हैं। श्रद्धांजलि व संकल्प में भाकपा-माले के जिला कमेटी सदस्य सह मधुबनी नगर संयोजक बिशंम्भर कामत, मोहम्मद ईमराना,हरी कामत, शंकर साह,शंम्भू साह, अंजू देवी, उपेंद्र साह, दिनेश साह, दुर्गेश कामत,योगी पासवान, हरिश्चंद्र मल्लिक , राम पासवान सहित लगभग एक सौ पार्टी सदस्यों ने पुष्पांजलि अर्पित किया।
रविवार, 18 दिसंबर 2022
मधुबनी : कॉमरेड विनोद मिश्र के पुण्यतिथि पर माले का संकल्प दिवस
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें