मधुबनी : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला कार्यकारिणी की बैठक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 15 दिसंबर 2022

मधुबनी : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला कार्यकारिणी की बैठक

Madhubani-cpi-meeting
मधुबनी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मधुबनी जिला कार्यकारिणी की बैठक रामनारायण यादव की अध्यक्षता में पार्टी जिला कार्यालय शहीद भवन मधुबनी में हुई । बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी राज्य सचिव रामनरेश पांडेय ने कहा सम्पूर्ण बिहार में भाकपा के संगठन को मजबूत बनाने के लिए शाखा मंत्रियों का व्यापक सम्मेलन कर पार्टी को सक्रिय एवं जनउपयोगी  आंदोलनकारी दस्ता तैयार करने का फैसला लिया गया है । राजनीति में जिस तरह से अपराधीकरण एवं धनबल बाहुबल का प्रयोग तेजी से बढ़ रहा है उससे मुकाबला सिर्फ भाकपा ही अपने संगठन के बदौलत कर सकती है। राज्य सचिव ने कहा देश में बदलाव की सुगबुगाहट हो रही है । केंद्र में पूंजीपतियों के सरकार से आमलोग परेशान है । जातिवाद , क्षेत्रवाद  एवं धर्मवाद से आम जनता की भलाई नही हो सकती है ।  पार्टी संगठन में नौजवानों , महिलाओं ,अल्पसंख्यकों एवं अभी जरूरतमंदों के सवाल पर जुझारू संघर्ष करने की आवश्यकता है। मधुबनी जिले के विभिन्न प्रखंडों में स्थानीय मुद्दों के साथ साथ किसानों के सामने व्याप्त खाद संकट के सवाल पर आंदोलन करने की जरूरत पर बल देते हुए जिला मंत्री मिथिलेश झा ने कहा दिसंबर जनवरी का महीना पार्टी सदस्यता नवीकरण एवं भर्ती का है । जिले में19 से 26 दिसंबर तक प्रत्येक शाखाओं/पंचायतों में विस्तारित बैठक कर समारोह पूर्वक सदस्यता अभियान चलाया जाएगा ।  मिथिलेश झा ने कहा 26 दिसंबर भाकपा का स्थापना दिवस है । उस दिन सभी सदस्य अपने घरों पर , शाखा /अंचल एवं जिला कार्यालयों में पार्टी का स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया जाएगा । सजावट , पार्टी का झंडातोलन परिचर्चा , बैठक कर साथियों के बीच पार्टी के संघर्ष के  स्वर्णीम इतिहास की चर्चा होगी। जिला मंत्री ने कहा 20 जनवरी 2023 को स्वतंत्रता सेनानी ,पूर्व सांसद भोगेंद्र झा के पुण्यतिथि मनाई जाएगी। इस अवसर पर राज्य स्तरीय बहुउद्देशीय हाई डैम निर्माण सम्मेलन के वी एस महाविद्यालय, उच्चैठ में होगी । केंद्र सरकार के उदासीन रवैया के कारण हाई डैम का निर्माण नेपाल सरकार के पहल से नही किया जा रहा है ।  सम्मेलन में जुझारू आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जायेगी । सम्मेलन अखिला भारतीय किसान सभा के महासचिव , पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अतुल कुमार अंजान संबोधित करेंगे। हाई डैम निर्माण सह पश्चिमी कोशी नहर परियोजना के अधूरा निर्माण को पूर्ण करते हुए सुचार संचालन के सम्मेलन की तैयारी की बैठक बेनीपट्टी अनुमंडल के  पार्टी जिला परिषद सदस्यों के साथ 22 दिसंबर को बेनीपट्टी पार्टी कार्यालय में होगी। बैठक को राजश्री किरण , कृपानंद आजाद, मनोज मिश्र , सूर्यनारायण महतो, लक्ष्मण चौधरी , सूर्यनारायण यादव , मोतीलाल शर्मा सहित कई लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: