बिहार : लालू यादव के सफल ऑपरेशन के लिए राष्ट्रीय वैश्य महासभा ने की पूजा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 5 दिसंबर 2022

बिहार : लालू यादव के सफल ऑपरेशन के लिए राष्ट्रीय वैश्य महासभा ने की पूजा

Pray-for-lalu-yadav-opretion
पटना 5 दिसंबर। गरीबों के मसीहा जन जन के नेता राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व रेल मंत्री आदरणीय लालू प्रसाद यादव जी का आज सिंगापुर में होने वाले किडनी ट्रांसप्लांट का सफल प्रत्यर्पण तथा रोहिणी आचार्य जी के स्वस्थ हेतु राष्ट्रीय वैश्य महासभा द्वारा आज दिनांक 5 दिसंबर को दिन के 10 बजे दरोगा राय पथ स्थित पंचशिव मंदिर में पूजा अर्चना का किया गया। जिसकी शुरुआत बिहार सरकार के उद्योग मंत्री व राष्ट्रीय वैश्य महासभा के प्रदेश अध्यक्ष माननीय समीर कुमार महासेठ एवम राष्ट्रीय वैश्य महासभा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष श्री पी के चौधरी ने बनारस के पांच पंडितों के द्वारा की। सैकड़ों पदाधिकारियों ने मंदिर में पूरे विधि विधान से पंडित जी के द्वारा जलाभिषेक, मंत्रोच्चारण, हवन, आरती कर भगवान से उनके किडनी ट्रांसप्लांट को सफल ऑपरेशन और बहन रोहिणी आचार्य जी पूरी तरह से स्वस्थ होने की मंगल कामना की । जिसमे मुख्य रूप से राष्ट्रीय वैश्य महासभा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश गुप्ता, डॉ प्रेम कुमार गुप्ता, प्रधान महासचिव आलोक साह, प्रदेश मुख्य प्रवक्ता शिवशंकर विक्रांत, राजद प्रदेश महासचिव नंदू यादव, मीडिया प्रभारी रौशन कुमार गुप्ता, प्रदेश महासचिव कन्हैया पोद्दार, उदय शंकर शाह, रामबिलास साहू, गौरव पोद्दार, संतोष केशरी, इंजीनियर आशुतोष, कार्यालय प्रभारी जितेंद्र शर्मा, सहित सभी राष्ट्रीय वैश्य महासभा के पदाधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: