मधुबनी : बेनीपट्टी बुल्स की टीम सेमीफाईनल में पहुंचा। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 23 जनवरी 2023

मधुबनी : बेनीपट्टी बुल्स की टीम सेमीफाईनल में पहुंचा।

Benipatti-bulls-enter-semi-final
मधुबनी, स्थानीय वाट्सन उच्च विद्यालय के मैदान में चल रही मिथिला सुपर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता के चौथे मैच में बेनीपट्टी बुल्स की टीम ने जयनगर वुल्स की टीम को  3 विकेट से हराकर सेमीफाईनल में पहुँच गया है। सोमवार को खेले गए मैच में बेनीपट्टी बुल्स टीम के कप्तान राकेश कुमार सिंह " रिक्की सिंह" ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्र रक्षण करने का निर्णय लिया।जयनगर वुल्स की टीम पहले बल्लेवाजी करते हुए 16.4 ओवर में 86 रन बनाकर ऑल आऊट हो गई।शिवम 14 रन, विशाल 13 रन, सुमित मिश्रा 33 रन बनाया। बेनीपट्टी बुल्स टीम के गेंदवाज कप्तान राकेश कुमार सिंह " रिक्की सिंह " , नरेश साहनी और गौतम ने 3 - 3 विकेट एवं संजीव चौधरी ने 1 विकेट लिया। जबाब में बल्लेवाजी करते हुए बेनीपट्टी बुल्स की टीम 14 ओवर में 7 विकेट खोकर 87 रन बनाया।रणजीत चौधरी 19 रन, संजय यादव 13 रन, सरोज यादव नाबाद 26 रन बनाया। जयनगर वुल्स टीम के गेंदवाज सुभाष सहनी 2 विकेट, तेजस्वी यादव और अजय नायक ने 1 - 1 विकेट लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार बेनीपट्टी बुल्स टीम के गौतम को आनन्द मार्वल के मैनेजर शिशिर झा , वेस्ट कैच ऑफ द मैच नरेश सहनी को पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी इंद्र भूषण दास  को एवं वेस्ट सिक्स ऑफ द मैच संजय यादव को अनुपम सेक्युरिटी सल्यूसन के प्रोपराईटर मनीष पांडेय के हाथों प्रदान किया गया। मैच के अम्पायर अमित रंजन, सुरेन्द्र नारायण सिंह, अमरेन्द्र पाण्डेय, स्कोरर अनिल कुमार सोनू , कॉमेंटेटर सर्वेश मिश्रा थे। मौके पर मंच पर इण्डिया अंडर 19 विश्व कप 2018 के खिलाड़ी पंकज यादव , मधुबनी जिला क्रिकेट संचालन समिति के संयोजक कालीचरण, आनंद मार्वल के शिशिर झा, पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी इंद्र भूषण दास और झंझारपुर एकेडमी के कोच युक्ति नाथ झा को मिथिला सुपर लीग के मिथिला पेंटिंग्स  संयोजक प्रिय रंजन पाण्डेय के हाथों प्रदान किया गया। टूर्नामेंट के सचिव बिनोद दत्ता ने बताया कि मंगलवार 24 जनवरी को मधुबनी टाऊन टाईगर्स बनाम मधुबनी सदर शेर टीम के बीच मैच होगा। मौके पर कमिटी के संयुक्त सचिव रवि कर्ण,  टेक्निकल कमिटी के अध्यक्ष  शुभम श्रीवास्तव , अध्यक्ष कुमार रवि , कारक कलर्स के पिन्टू कारक, सुखमा ईट उद्योग के नवीन मुरारका, राहुल मेहता, राघवेंद्र कुमार, जितेन्द्र किशोर, दीपक ठाकुर, नियाशा कुमारी  सहित अन्य क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: