- दरभंगा की टीम ने झंझारपुर की टीम को 7 विकेट से हराकर सेमीफाईनल में अपना स्थान पक्का कर लिया

अंधराठाढ़ी/मधुबनी, स्थानीय महंत राजेश्वर गिरी उच्च विद्यालय के मैदान पर चल रही राम फल राम अवतार टी 20 क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में दरभंगा की टीम ने झंझारपुर की टीम को 7 विकेट से हराया। सोमवार को खेले गए मैच में झंझारपुर टीम के कप्तान लक्ष्मण कुमार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेवाजी करते हुए 19.5 ओवर में 175 रन बनाकर ऑल आऊट हो गई।आदित्य राज 56 रन, केशव कुमार 15 रन, रोहित 14 रन, मोहित 24 रन, राज शेखर 11 रन बनाया। दरभंगा टीम के गेंदवाज अनुराग 4 विकेट, सुभाष चंद्रा और त्रिपुरारी केशब 2-2 विकेट, आकर्ष और काशिफ 1-1 विकेट लिया। जबाब में बल्लेवाजी करते हुए दरभंगा की टीम 14.4 ओवर में 178 रन बनाया।विभूति भाष्कर 45 रन, आयुष लोहारिका 22 रन और त्रिपुरारी केशब नाबाद 90 रन बनाया। झंझारपुर टीम के गेंदवाज नीतीश झा 2 विकेट और केशब कुमार 1 विकेट लिया। मैच के अम्पायर सुरेन्द्र नारायण सिंह व अमित रंजन, स्कोरर राजेश कुमार कामत, राजू मंडल, कॉमेंटेटर राजा कुमार राज, भारतेन्दु कुमार और दया नन्द चौधरी थे। टूर्नामेंट के सचिव संजय चौधरी ने बताया कि मंगलवार 31 जनवरी को दूसरा मैच मधुबनी बनाम पूर्णियाँ टीम के बीच होगा। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दरभंगा टीम के त्रिपुरारी केशब को 5 हजार रुपया व ट्रॉफी कार्यकारी अध्यक्ष राम गुलाम भंडारी व सचिव संजय कुमार चौधरी के हाथों प्रदान किया गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन स्थानीय भाजपा विधायक राम प्रीत पासवान, पूर्व विधायक राम अवतार पासवान, जिला परिषद उपाध्यक्ष संजय कुमार यादव, समाजसेवी संतोष झा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। मौके पर टूर्नामेंट कमिटी के अध्यक्ष अरविंद चौधरी, कार्यकारी अध्यक्ष राम गुलाम भंडारी, उपाध्यक्ष संजीब कुमार चौधरी, सचिव संजय कुमार चौधरी, कोषाध्यक्ष कमलेश कुमार कामती और कमलेश कुमार सहित श्री नारायण भंडारी, चुल्हाई कामत, रामा नन्द राय, दिनेश्वर डारेडा, वैजू प्रसाद यादव, राज नारायण राय, पूर्व प्रमुख केशव चौधरी सहित अन्य उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें