बिहार : वोट उनको जो बिहार के लोगों को परदेश से बुलाकर गांव में नौकरी दे : प्रशांत किशोर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

सोमवार, 30 जनवरी 2023

बिहार : वोट उनको जो बिहार के लोगों को परदेश से बुलाकर गांव में नौकरी दे : प्रशांत किशोर

Vote-for-job-in-bihar
जन सुराज पदयात्रा के दौरान एक आम सभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि इस बार वोट उनको दीजिए जो आपके परिवार से नौकरी की तलाश में गए लोगों को नौकरी देने के लिए गांव बुला सके। 15 से 20 हजार की नौकरी के लिए उन्हें बाहर न जाना पड़े। जन सुराज का पहला संकल्प ही यही है कि जिस दिन जनता की सरकार बनी उसके साल भर के अंदर जितने लड़के बाहर रोजगार के तलाश में गए हैं, उन्हें बुलाकर उनके गांव में रोजगार की व्यवस्था की जाएगी। आज बिहार की महिला अपने पूरे जीवन अपने परिवारवालों के साथ रह ही नहीं पाती है। इसी समस्या को सुधारने के लिए आपके बीच आए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: