पटना, राष्ट्रीय सामाजिक न्याय मोर्चा के प्रदेश कार्यालय में पूर्व रक्षा मंत्री समाजवादी नेता व एनडीए गठबंधन के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक जार्ज साहब का पुण्यतिथि मोर्चा के प्रदेश कार्यालय में मनाई गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र चौहान ने किया एवं संचालन मोर्चा के प्रधान महासचिव नरेश महतो ने किया । इस अवसर पर मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र चौहान एवं मोर्चा के प्रधान महासचिव नरेश महतो ने जार्ज साहब के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया। मोर्चा नेताओं ने कहा की जार्ज साहब एक महान समाजवादी नेता थे। उनके विचार, सिद्धांत एवं नीतियों पर चलकर ही देश व समाज का कल्याण हो सकता है। वे सच्चे मायनों में गरीबों पिछड़ों दलितों व समाज के वंचित तबका के मसीहा थे। वे कुशल वक्ता प्रखर राजनेता एवं समाजवादी विचारधारा के मजबूत स्तंभ है। वे एनडीए के संयोजक रहते हुए पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी के महत्वपूर्ण सहयोगी में से एक रहे हैं। सामाजिक न्याय मोर्चा उनकी पुण्यतिथि पर उन्हें नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करता है। इस अवसर पर मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता नीलमणि पटेल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बीनू सिंह रवि वर्मा संजय चौधरी रवि कुमार विमलानंद झा रामबाबू संजय सिंह अरुण नटराज मनीष कुमार मनीषा झा नूर आलम आदि नेताओं ने जार्ज साहब को श्रद्धा सुमन अर्पित किया ।
रविवार, 29 जनवरी 2023
बिहार : प्रधानमंत्री जार्ज साहब के विचारों के अनुरूप भारत का नव निर्माण कर रहे : मोर्चा
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें