मधुबनी : आईरा ने की पत्रकार स्व. सुनील कुमार के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

रविवार, 29 जनवरी 2023

मधुबनी : आईरा ने की पत्रकार स्व. सुनील कुमार के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

  • मधुबनी आईरा ने दिवंगत पत्रकार परिवार से मिल कर हर संभव सहयोग का दिया आश्वासन

Madhubani-aira-condolance-to-jaynagar-reporter
जयनगर/मधुबनी, जिले के जयनगर थाना क्षेत्र के सुभाष चौक निवासी दैनिक भास्कर के स्थानीय पत्रकार सुनील कुमार के आकस्मिक निधन पर शनिवार को जयनगर आईरा महापरिवार के नेतृत्व में पटना गद्दी रोड स्थित माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन परिसर में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। आईरा परिवार के जिलाध्यक्ष सह वरिष्ठ पत्रकार अजयधारी सिंह की अध्यक्षता व जिला संयोजक प्रदीप नायक के संचालन में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने पत्रकार स्व. सुनील कुमार के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सुनील कुमार पत्रकारिता के क्षेत्र में कई तरह के उत्कृष्ट कार्य किए। उनके लेखनी को पाठक आज भी याद करते हैं। इस शोक सभा में पत्रकार रजनीश के. झा, मो. करीमुल्लाह, मो. अली, हनुमान प्रसाद मोर, रूपेश कुमार, ओम प्रकाश, सुमित कुमार राउत, पप्पू पूर्वे, संतोष शर्मा, गौरव जोशी, हिरेन पासवान, मो. गुलाब समेत अन्य कई पत्रकार मौजूद थे। कार्यक्रम में पत्रकार स्व. सुनील कुमार के आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखते हुए उनके तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि दी गया।

कोई टिप्पणी नहीं: