- सभी संबधित अधिकारी लंबित मामलों को शून्य करे,अन्यथा करवाई के लिए रहे तैयार।

मधुबनी, जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला स्तरीय सभी विभागों के वरीय पदाधिकारियों के साथ विभिन्न कार्यालय गतिविधियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई।bबैठक में जिलाधिकारी द्वारा जिला नीलाम पत्र शाखा, जिला सामान्य शाखा, जिला लोकायुक्त कोषांग, जिला विधि शाखा, जिला आपदा प्रबंधन शाखा, जिला स्थापना शाखा, जिला लोक सूचना कोषांग से संबंधित मामलों की बारी बारी समीक्षा की गई। इस दौरान सभी शाखाओं की प्रमुख गतिविधियों के साथ साथ एमजेसी, सीएमजेसी, एलपीए, मानवाधिकार, सिपिग्राम आदि की व्यापक समीक्षा की गई। बैठक से पूर्व महात्मा गांधी जी की पुण्य तिथि पर मनाए जाने वाले शहीद दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी महोदय के नेतृत्व में देश के शहीदों की याद में एक मिनट का मौन रखा गया। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि नीलम पत्र के निष्पादन के कार्य में अपेक्षित सुधार देखा नहीं जा रहा है, जो खेद का विषय है। उन्होंने कहा कि इससे संबंधित किसी प्रकार का प्रतिवेदन प्रखंड, अंचल अथवा अनुमंडल स्तर पर लंबित है, तो ये संबंधित शाखा के वरीय पदाधिकारियों की जिम्मेवारी है कि उसे हासिल करने के लिए कदम उठाएं। संबंधित अधिकारी से संवाद स्थापित कर शीघ्र प्रेषित करने को कहें। केवल यह कह देने से कि प्रतिवेदन के अप्राप्त रहने के कारण मामले का निष्पादन नहीं किया जा सकता है, से काम नहीं चलेगा। उन्होंने कार्यसंस्कृति में सकारात्मक बदलाव लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अगली बैठक से यदि किसी विभाग द्वारा लंबित कार्य में शून्य प्रगति पाई जाती है तो कड़े कदम उठाए जाने की बाध्यता होगी। उन्होंने उक्त बैठक में बिना उचित कारण के अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों के बैठक के दिवस का वेतन स्थगित करने के निर्देश दिए हैं। उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त, विशाल राज, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, अमेत विक्रम बैनामी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, परिमल कुमार, पीजीआरओ, सदर, निधि राज, जिला कृषि पदाधिकारी, अशोक कुमार, डीपीओ सर्वशिक्षा, राजेश कुमार मिश्र,जिला भू अर्जन पदाधिकारी, विवेक कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी, अजय कुमार भारती, कार्यपालक अभियंता विद्युत, मो अरमान, निदेशक डीआरडीए, राजेश्वर प्रसाद, उत्पाद अधीक्षक, गणेश कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, आर के सिंह सहित सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें