मधुबनी : दलित दम्पत्ति हत्याकांड के खिलाफ पूरे जिला में माले ने निकाला प्रतिवाद - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

सोमवार, 30 जनवरी 2023

मधुबनी : दलित दम्पत्ति हत्याकांड के खिलाफ पूरे जिला में माले ने निकाला प्रतिवाद

Cpi-ml-protest-madhubani
मालेनगर/मधुबनी, 30 जनवरी, कलुआही प्रखंड के राईढ़ गांव में दलित दम्पत्ति कै हत्या में शामिल अन्य अपराधियों को भी अबिलंब गिरफ्तार करने,पिड़ीत परिवार को सभी सरकारी सुविधाएं जल्द से जल्द देने एवं पिड़ित परिवार सहित सभी दलित गरीबों को सुरक्षा देने*की मांग पर माले नगर से सैकड़ों भाकपा-माले कार्यकर्ताओं ने प्रतिवाद मार्च निकालकर नारेबाजी किया। मार्च का नेतृत्व कर रहे भाकपा-माले मधुबनी जिला कमिटी सदस्य सह मधुबनी नगर संयोजक बिशंम्भर कामत ने कहा कि दिनांक 25 जनवरी की रात में दबंगों ने एक साज़िशपूर्ण योजना के तहत जघन्य दलित दम्पत्ति हत्याकांड को अंजाम दिया है। पहले से चल रहे भूमि बिबाद इसके जड़ में है। भाकपा-माले अपराधियों की गिरफ्तारी व सजा दिलाने एवं पिड़ित़ों को न्याय व सुरक्षा दिलाने के लिए आज से संघर्ष की शुरुआत किया है। यह संघर्ष आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने आगे कहा कि पार्टी जिला कमिटी की ओर से दिनांक 27 जनवरी को ही राईढ़ गांव जाकर बिस्तृत जांच किया था। जांच रिपोर्ट भी 29 जनवरी को सार्वजनिक किया जा चूका है। पार्टी की राज्य कमिटी के पास भी भेजा गया है। प्रतिवाद मार्च में मोहम्मद ईमराना, शंभू साह, उपेंद्र साह, राम नारायण ठाकुर, काशी साह,कमल साह, हरिश्चंद्र मल्लिक, प्रमोद मल्लिक सहित एक सौ पार्टी सदस्यों व समर्थकों ने भाग लिया।

कोई टिप्पणी नहीं: