जयनगर/मधुबनी, जिला के देवधा थाना क्षेत्र के धमियापट्टी गांव में बीती रात नकाबपोश हथियारबंद डकैतों ने डाकाजनी की घटना को अंजाम देकर घर में रखे लाखों रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया है। घटना की सूचना मिलते ही जयनगर एसडीपीओ, सर्किल इंस्पेक्टर एवं देवधा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। तब तक डकैतों ने डाकाजनी की घटना को अंजाम देकर फरार होने में सफल रहा। प्राप्त जानकारी के अनुसार देवधा थाना क्षेत्र के धमियापट्टी गांव करीब डेढ़ दर्जन की संख्या में हथियारबंद डकैतों ने शरत कुमार ठाकुर के आवास के मुख्य गेट पर आवाज दिया। गृहस्वामी की पत्नी मंजू देवी ने अपने पति को इसकी जानकारी दी। गृहस्वामी ने डकैतों की संख्या अधिक देखते हुए मकान का दिवार फांद कर फरार हो गया। तब तक हथियारबंद डकैतों ने घर में प्रवेश कर गृहस्वामी शरत कुमार ठाकुर की पत्नी मंजू देवी को पिस्तौल के नोक पर घर में रखे आलमीरा का चाभी मांगा। गृहनी के द्वारा चाभी सौप दिया गया। डकैतों ने गृहनी को एक कमरे में बंद कर दिया और डाकाजनी की घटना को अंजाम दिया। करीब एक घंटे तक चली डाकाजनी की घटना के बीच ग्रामीण एकत्रित हुए, लेकिन डकैतों के द्वारा जहां तहां पांच बम फोरे गए एवं ग्रामीणों में दहशत का माहौल पैदा करने के लिए फायरिंग भी किया। डकैतों ने गृहस्वामी के चार कमरों में सामानों की तलाशी ली गोदरेज का ताला तोड़ कर नगद आभुषण समेत करीब दस लाख रुपये की लूट की हैं। डकैतों ने गृहस्वामी के बङे भाई पूर्व सरपंच सुभाष ठाकुर के घर में भी लूटपाट मचाया। घंटों चली लूटपाट के घटना के बीच जयनगर एसडीपीओ विप्लव कुमार व देवधा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। बाद में घटनास्थल पर मधुबनी पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार पहुंचे। उन्होने वहां का जायजा लिया और पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए बताया की जल्द ही घटना का उदभेदन किया जाएगा। डकैतों को पुलिस के आने की सूचना पर जहां तहां बम फेंक कर दहशत फैलाया फरार होने में सफल रहा। ग्रामीणों की माने तो पुलिस के सामने डकैत भाग रहा था और पुलिस उसे पकड़ने में असफल रही है।
बुधवार, 25 जनवरी 2023

Home
बिहार
मधुबनी
मधुबनी : धमियांपट्टी मे हुई भीषण डकैती, धमाकों से दहला प्रखंड, जांच में जुटी पुलिस
मधुबनी : धमियांपट्टी मे हुई भीषण डकैती, धमाकों से दहला प्रखंड, जांच में जुटी पुलिस
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें