मधुबनी : धान अधिप्राप्ति के सफल क्रियान्वयन को लेकर डीएम ने किया बैठक। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

मंगलवार, 31 जनवरी 2023

मधुबनी : धान अधिप्राप्ति के सफल क्रियान्वयन को लेकर डीएम ने किया बैठक।

Dm-meeting-for-rice-purchase
मधुबनी, जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में  समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला स्तरीय कृषि टास्क फोर्स व खरीफ विपणन मौसम वर्ष 2022/23 अंतर्गत धान/अधिप्राप्ति के सफल क्रियान्वयन हेतु अधिप्राप्ति टास्क फोर्स की बैठक आयोजित हुई। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान में धान अधिप्राप्ति के लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में लगातार प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिले के सभी किसानों से पूरी सहजता के साथ धान खरीदी सुनिश्चित करना जिला प्रशासन की प्रमुख प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि ऊसना धान की खरीदारी को प्राथमिकता देनी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि समय रहते जिले का लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा। विभिन्न प्रखंडों द्वारा जिलाधिकारी से लक्ष्य में वृद्धि का अनुरोध भी किया गया। जिसके लिए उनके द्वारा विभाग से मांग किए जाने की बात कही गई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि खरीदे गए धान के आलोक में संबंधित किसानों को हर हाल में निर्धारित अवधि में भुगतान करना सुनिश्चित करें ।इसके अतिरिक्त बंद पड़े नलकूपों की समीक्षा कर डीएम ने निर्देश दिया कि संबंधित पदाधिकारी आपस में समन्वय कर विशेषकर कार्यपालक अभियंता नलकूप एवं कार्यपालक अभियंता विद्युत आपस में समन्वय कर विद्युत दोष से बंद पड़े नलकूपों को शीघ्र चालू करवाएं।जिलाधिकारी द्वारा जिले में खाद की उपलब्धता एवं कालाबाजारी को लेकर भी प्रखंड वार समीक्षा की गई। उन्होंने निर्देश दिया कि  खाद की कालाबाजारी पर कड़ी नजर रखें एवं सभी संबंधित पदाधिकारी जा जब भी अपने प्रखंड के भ्रमण में जाये तो  तो खाद की दुकानों का निश्चित रूप से जांच करे। उक्त बैठक में सहायक निदेशक (एग्रोनॉमी), राकेश कुमार, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, शंभू प्रसाद यादव, जिला सहकारिता पदाधिकारी, अजय कुमार भारती, महाप्रबंधक, राज्य खाद्य निगम, पंकज कुमार सहित जिले के सहकारिता विभाग व कृषि विभाग के सभी प्रखंडों के प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: