बिहार के लोगों ने मोदी जी के बेकार नेताओं को भी जात-धर्म से ऊपर उठकर वोट दिया : प्रशांत किशोर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

रविवार, 29 जनवरी 2023

बिहार के लोगों ने मोदी जी के बेकार नेताओं को भी जात-धर्म से ऊपर उठकर वोट दिया : प्रशांत किशोर

Prashant-kiahore-attack-bjp-mp
जन सुराज पदयात्रा के दौरान आम सभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार की जनता जात-धर्म से ऊपर उठकर मोदी जी, के नाम पर उनके बेकार नेताओं को भी वोट देकर जिताया। आज इसकी सजा बिहारियों को यह मिली कि 10 साल होने को आए और मोदी जी ने बिहार की जनता के लिए 1 बार भी बैठक नहीं की। क्या बिहारियों के लिए जिनके 40 में से 39 सांसद बीजेपी के जीत कर आए हैं वो 1 घंटा भी बिहार के लिए समय नहीं निकाल सकते थे? कम से कम 1 बैठक कर विचार तो किया ही जा सकता था कि बिहार की गरीब जनता के लिए ऐसा क्या किया जाए कि समस्या दूर हो सके। मैं आज पैदल-पैदल, गांव-गांव घूमकर आप लोगों को समझा रहा हूं, वो भी हाथ जोड़ कर समझा रहा हूं कि अगर आप अपनी चिंता खुद नहीं करेंगे, तो कोई दल कोई विचारधारा आपकी चिंता नहीं करेगा। जैसा वोट दबाईयेगा वैसा परिणाम पाईएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: