- जननायक समाजवादी नेता पूर्व मुख्यमंत्री स्व० कर्पूरी ठाकुर एवं समाजवादी विचारधारा के प्रकाश स्तम्भ सह पूर्व राजद विधायक स्व० कामेश्वर पूर्वे की जयंती मिथिला वैश्य मंच,दरभंगा ने मनाई

दरभंगा : आज जननायक महान समाजवादी नेता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व० कर्पूरी ठाकुर एवं समाजवादी विचारधारा के प्रकाश स्तम्भ स्व० कामेश्वर पूर्वे(पूर्व राजद विधायक सह पूर्व अध्यक्ष,मिथिला वैश्य मंच,दरभंगा) की जयन्ती समारोह संयुक्त रूप से मिथिला वैश्य मंच के तत्वावधान में जगन्नाथ पुर्वे उर्फ बब्लु पुर्वे की अध्यक्षता मे उनके निजी आवास इस्तिथ कार्यालय मे मनाया गया। सर्व प्रथम दोनों महान विभूतियों के तैल-चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया। इस अवसर पर आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने स्व० कर्पूरी ठाकुर एवं स्व० कामेश्वर पूर्वे के विराट व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहा कि स्व० कामेश्वर पूर्वे जननायक स्व० कर्पूरी ठाकुर के अनन्य भक्त थे। स्व० कामेश्वर पूर्वे आचार-विचार एवं व्यवहार से समाजवादी थे। गरीबों के लिए उनमें आगाध प्रेम था। स्व० कामेश्वर पूर्वे वास्तव में गरीब, शोषित, वंचित के नेता थे। वहीं, मधुबनी के पूर्व सांसद प्रत्याशी बद्री पूर्वी उर्फ राजू पूर्वे भी उपस्तिथ होकर दोनों महान विभूतियों के बारे मे विस्तार से उनके जीवन पर प्रकाश डाला। आज आयोजित इस सभा को जद (यू) नेता प्रकाश कुमार चौधरी,दिनेश राय,पंकज ठाकुर,मुकेश साह,सूर्य नारायण पंजियार, राम चन्द्र साह 'भुलटुन',भरत कुमार ऊर्फ फेकन यादव,असरारूल हक लाडले,राहुल कुमार,शंकर सोनी,प्रदीप महता,हिरा सिंह,रिजवान आजाद,डॉ. अशोक गुप्ता,राम प्रबोध साह,राजेश भगत, सतीश झा आदि ने अपना-अपना उद्गार व्यक्त किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें