बिहार : पीएम आवास योजना में 25 से 40 हजार तक का कमीशन : प्रशांत किशोर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 24 जनवरी 2023

बिहार : पीएम आवास योजना में 25 से 40 हजार तक का कमीशन : प्रशांत किशोर

prashant-kishore-gopalganj
प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार पर बात करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि पदयात्रा के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार देखने को मिल रहा है। इस योजना के तहत 1 लाख 40 हजार रुपये लाभार्थियों को मिलना है, लेकिन  ऐसे लोगों की संख्या कम है। जनप्रतिनिधि बताते हैं कि जहां ग्रामसभा से प्रस्ताव पारित कर दिया है, वहां पर भी लोगों को इसका लाभ नहीं दे पा रहे हैं। लोगों ने बताया की प्रधानमंत्री आवास योजना आवेदन संबंधित पोर्टल ही ज्यादातर समय बंद रहता है। लेकिन जो लाभार्थी है उनको व्यवस्तिथ तरीके से 25 से 40 हजार तक कमीशन देना पड़ रहा है। जहां प्रतिनिधि पैसा ले रहे हैं, वहां पर ये आंकड़ा 35-40 हजार है। कई जगहों पर जन प्रतिनिधि पैसा नहीं ले रहे है, वहां 20-25 हजार रिश्वत देनी पड़ रही है। नाम लिखने से लेकर आख़िरी किश्त आने तक व्यवस्थित ढंग से पैसे लिए जा रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: