बिहार : सर्वसम्मति से चुने गए 151 सदस्य, युवाओं की कार्यवाहक समिति की भी घोषणा जल्द - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 29 जनवरी 2023

बिहार : सर्वसम्मति से चुने गए 151 सदस्य, युवाओं की कार्यवाहक समिति की भी घोषणा जल्द

East-champaran-jan-suraj-team
मोतिहारी, पूर्वी चंपारण, जन सुराज पदयात्रा की शुरुआत पश्चिम चंपारण जिले के भितिहरवा गांधी आश्रम से 2 अक्तूबर को शुरू हुई थी। पश्चिम चंपारण के बाद पदयात्रा पूर्वी चंपारण में करीब 50 दिनों तक चली और इस दौरान अलग-अलग गांवों और प्रखंडों से होकर गुजरी। पदयात्रा के दौरान लाखों लोग जन सुराज के विचार से प्रभावित हुए और पदयात्रा के साथ कदम से कदम मिलाकर चले। पूर्वी चंपारण जिले में जन सुराज अभियान को आगे बढ़ाने और जन सुराज के कार्यों को सुचारू ढंग से जारी रखने के लिए जिले की कार्यवाहक समिति गठित की गई है। यह समिति जिले की प्रखंड कार्यवाहक समितियों के साथ मिलकर पूरे जिले के संस्थापक सदस्यों की सूची को अंतिम रूप देगी और अगले कुछ महीनों में जिले और प्रखंड की स्थाई समितियों का चुनाव के माध्यम से गठन करवाएगी। इसके साथ ही जिले की युवा कार्यवाहक समिति की घोषणा भी अगले कुछ दिनों में की जाएगी। जिले और प्रखंड की कार्यवाहक समितियां स्थाई समितियों के चुनाव के जरिए गठित होने तक कार्यरत रहेंगी। पूर्वी चंपारण जिला कार्यवाहक समिति में राजाराम सिंह, डॉ. तरुण विजय, कृष्ण चंद्र कुशवाहा, मो. असलम, लाल बाबू सहनी, डॉ. मंज़र नसीम, राय सुरेन्द्रदेव शर्मा, डॉ. जिया उल हक, नीता शर्मा, महेश अग्रवाल, विनोद बेदर्दी, डॉ. स्वस्ति सिन्हा, राणा रंजीत सिंह अजीमुद्दीन हाशमी, डॉ. एल. बी. प्रसाद, हरेन्द्र प्रसाद यादव, श्याम बाबू सिंह, वीर महतो, फारूक आलम, आलोक शर्मा, रामशरण यादव, डॉ. ज्ञानदेव मणि त्रिपाठी, सन्तोष कुमार कुशवाहा सहित 128 अन्य गणमान्य व्यक्तियों का चयन किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: