मधुबनी : राईढ़ गांव में दलित दम्पत्ति की हुए हत्याकांड पर भाकपा-माले का जांच रिपोर्ट जारी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 29 जनवरी 2023

मधुबनी : राईढ़ गांव में दलित दम्पत्ति की हुए हत्याकांड पर भाकपा-माले का जांच रिपोर्ट जारी

  • अन्य हत्यारों की अबिलंब गिरफ्तारी करने,पिड़ित परिवारों को सरकारी सुविधाएं एवं सुरक्षा अबिलंब देने और तीनों नावालिग बच्चों को सरकारी सुविधाओं से पढ़ाई लिखाई का प्रबंध करने का भाकपा-माले ने किया मांग
  • इस जघन्य दलित दम्पत्ति हत्याकांड के खिलाफ पूरे जिला में 30 जनवरी को माले निकालेगा प्रतिवाद मार्च

Cpi-ml-report-madhubani-couple-murder
मधुबनी/29 जनवरी,   दिनांक 27 जनवरी को भाकपा-माले मधुबनी जिला कमिटी की ओर से माले जिला स्थायी समिति के सदस्य, बेनीपट्टी प्रखंड माले सचिव सह खेग्रामस के राष्ट्रीय पार्षद श्याम पंडित के नेतृत्व में पांच सदस्यीय जांच टीम राईढ़ गांव पहुंच कर दलित दम्पत्ति की हुए हत्याकांड का बिस्तृत जानकारी हासिल किया। जांच टीम में कलुआही प्रखंड माले सचिव शांति सहनी, मधवापुर प्रखंड माले सचिव सह खेग्रामस के जिला सचिव कामेश्वर राम, श्रवण राम,शिला देवी शामिल थी।  माले जांच टीम के सदस्यों ने पिड़ित परिवार से भी मिला। दलित दम्पत्ति हत्याकांड में मृत 1) लाल बाबू राम पिता- दाहूर राम, एवं 2) शोभा देवी पति- लाल बाबू राम के लाश का भी मुआयना किया। मृतक दम्पत्ति के पुत्र एवं अन्य ग्रामीणों से जो तथ्यों को एकत्रित किया, उसके अनुसार हीरा यादव का पुत्र अबजीत यादव का शादी के रस्म के मुताबिक  दिनांक 25 जनवरी की संध्या में मटकोर था। जिसके साथ लाल बाबू राम का जमीन बिबाद चल रहा है। उसके मटकोर के रस्म के समय मरकड़ी के झालर के पास लाल बाबू राम का द्वीतिय पुत्र कन्हैया कुमार राम उम्र 10 बर्ष खड़ा हो गया था।उसी लड़का के साथ कहा सुनी करके चंदन कुमार यादव, श्रवण कुमार यादव व अतिशय कुमार यादव  ने मार पीट किया था। यह लड़का मार पीट की शिकायत अपने माता-पिता के पास किया।इसी शिकायत के आलोक में लाल बाबू राम व शोभा देवी दोनों पति-पत्नी मार पीट करने बालों से  कहने गया तो ,उन लोगो ने इसे प्रतिष्ठा का बिषय बनाकर  दोनों पति-पत्नी को पहले अपमानित व मारपीट किया। बातें और आगे बढ़ने पर 1) चंदन कुमार यादव 2) श्रवण कुमार यादव,3)अतिश कुमार यादव ने दोनों पति-पत्नी को पकड़कर सर में पिस्टल सटाकर गोली मारकर हत्या कर दिया।हत्याकांड के बाद चंदन कुमार यादव एवं हीरा यादव की गिरफ्तारी हो गई है।फरार अभियुक्त अतिश कुमार यादव दो हत्या के बाद चार और हत्या करने की धमकी दे रहा है।पूरा पिड़ित एवं दलित गरीबों में भारी दहशत है। पोस्ट मार्टम के बाद लाश को परिजनों ने दाह संस्कार कर दिया है। परंतु अभी तक पिड़ितों को कोई प्रशासनिक व सरकारी सुविधाएं एवं सुरक्षा नहीं मिली है। यह प्रशासन की भारी संवेदनहीनता का परिणाम है।

       

ग्रामीणों का कहना था कि मृतक दम्पत्ति से हीरा यादव परिवार के बीच पहले से भी जमीनी बिबाद को लेकर झमेला चल रहा है। मुकदमा वगैरह भी चल रहा है। हत्याकांड को अंजाम देने वाले दबंगई के मामले में गांव में चर्चित है। शराब तस्करों से भी मेल जोल रखता है। हजारों परिवार की बड़ी बस्ती में 90 प्रतिशत सिर्फ यादव जाति के ही लोग हैं। दबंगई के खिलाफ यादव जाति में भी अंदरुनी बिरोध है। एक आध यादव परिवार तो इनके दबंगई के कारण गांव से बाहर सिफ्ट किया है।इसी दबंगई का बिरोध करने में मृतक दम्पत्ति भी मुखर रहता था। जबकि इस गांव में मात्र 80 परिवार ही राम जाति का है और हजारों परिवार यादव जाति का है।कुछ अन्य जातियां भी है। हत्याकांड करने वाले को यादव जाति में समर्थन बहुत कम है।घटना से आम ग्रामीण दुखी हैं। अतः भाकपा-माले मधुबनी जिला कमिटी सरकार व पुलिस प्रशासन से मांग करती है कि पिड़ित परिवारों को अबिलंब सरकारी सहायता व प्रशासनिक सुरक्षा प्रदान किया जाय।अन्य हत्यारों को अबिलंब गिरफ्तार किया जाय।मारे गए दलित दम्पत्ति के तीनों नावालिग पुत्रों को सरकारी खर्च पर अन्यत्र पढ़ने लिखने की ब्यबस्था कराई जाए।

कोई टिप्पणी नहीं: