प्रधानमंत्री मोदी आज जारी करेंगे एनसीसी का 75 रुपये का सिक्का - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

शुक्रवार, 27 जनवरी 2023

प्रधानमंत्री मोदी आज जारी करेंगे एनसीसी का 75 रुपये का सिक्का

75-rupees-coin
एनसीसी यानी राष्ट्रीय कैडेट कोर की स्थापना के 75 वर्ष पूरे होने पर भारत सरकार एक खास 75 रुपये का स्मारक सिक्का जारी करने जा रही है ! आज 28 जनवरी 2023 को दिल्ली में एनसीसी के स्थापना दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी इस सिक्के का अनावरण करेंगे ! एनसीसी एक भारतीय सैन्य कैडेट कोर है ! स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थी इसमे स्वेच्छा से भाग लेते है ! देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के आदेश पर पंडित एच.एन.कुंजरू के अधीन एक समिति स्थापित हुई ,जिसकी अनुशंसा पर एनसीसी की स्थापना हुई ! सिक्को का संग्रह और अध्यन करने वाले सुधीर लुणावत के अनुसार 44 मिलीमीटर गोलाई का यह खास सिक्का 50% चाँदी के साथ कुल 35 ग्राम वजन का होगा ! इस सिक्के के आगे की तरफ एनसीसी का लोगो होगा जिसके ऊपर हीरक जयंती हिंदी व इंग्लिश में डायमंड जुबली लिखा होगा ! सिक्के के ऊपरी परिधि पर हिंदी में तथा निचली परिधि पर अंग्रेजी में राष्ट्रीय कैडेट कोर लिखा होगा ! वही सिक्के के दूसरी तरफ अशोक स्तम्भ के नीचे रुपये के चिन्ह के साथ 75 लिखा होगा ! सुधीर के अनुसार यह 75 रुपये का सिक्का भारत सरकार की मुम्बई टकसाल में बना है तथा इससे पहले में देश मे 3 अलग अलग अवसरों पर 75 रुपये के सिक्के जारी हो रखे है वो तीनो सिक्के भी मुम्बई टकसाल द्वारा ही बनाये गए थे !

कोई टिप्पणी नहीं: