महिंद्रा एक्सीलेंस इन थिएटर अवार्ड्स (META) अपने 18वें संस्करण में एक बार फिर से थिएटर की बेहतरीन प्रतिभाओं की सराहना और उन्हें सम्मानित करने के लिए तैयार है| महिंद्रा ग्रुप द्वारा स्थापित ये अवार्ड समस्त भारत के विभिन्न प्रान्तों, बोलियों और राज्यों से आई थिएटर प्रतिभाओं का सम्मान करता है| यह अवार्ड थिएटर की विभिन्न श्रेणियों जैसे पटकथा लेखन, कॉस्टयूम और लाइट डिजाईन, डायरेक्शन और परफोर्मेंस में प्रदान किया जाता है| 2020 और 2021 में जब महामारी ने दुनिया को जकड़ लिया था, तब भी मेटा के लिए कुछ नहीं रुका था और मेटा ने वर्चुअल माध्यम से शानदार नाटकों को प्रस्तुत किया था| 2022 में, फेस्टिवल ने वापसी करते हुए, मेटा 2020 में प्रदर्शित चार पुरस्कृत नाटकों का मंचन किया| 2023 में, मेटा एक बार फिर से मंच पर वापसी करेगा! मेटा 2023 एंट्रीज़ लेने के लिए तैयार है और आवेदित नाटकों में से 10 श्रेष्ठ का चयन कर, उनका मंचन मार्च 2023 में, नई दिल्ली में किया जाएगा| साथ ही मेटा ज्यूरी मेटा 2023 के विजेताओं की भी घोषणा करेगी| विजेताओं को शानदार अवार्ड सेरेमनी में सम्मानित किया जायेगा| आवेदन की अंतिम तिथि 7 फरवरी, 2023 होगी|महिंद्रा ग्रुप के कल्चरल आउटरीच प्रोग्राम के रूप में प्रचारित और टीमवर्क आर्ट्स द्वारा प्रोड्यूस, मेटा थिएटर की श्रेष्ठ प्रतिभाओं को हर साल सम्मानित करता है| विभिन्न श्रेणियों में दिए जाने वाला यह सम्मान देश की थिएटर इंडस्ट्री का मनोबल बढ़ाता है| बीते सालों में, मेटा ने कंटेम्पररी से लेकर सामाजिक मसलों, पुराण, धर्म, लिंग, जाति और राजनीति आधारित नाटकों को इस अवार्ड से सम्मानित किया है| महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के वाईस प्रेसिडेंट, हेड-कल्चरल आउटरीच, जय शाह ने कहा, “महिंद्रा एक्सीलेंस इन थिएटर अवार्ड के वापस ऑन-ग्राउंड आने पर महिंद्रा ग्रुप रोमांचित है| थिएटर इंडस्ट्री से जुड़े सभी उभरते हुए और प्रतिष्ठित समूहों को हम आवेदन करने के लिए आमंत्रित करते हैं| दस श्रेष्ठ नाटकों को देश की राजधानी में परफॉर्म करने का मौका दिया जायेगा| अतीत में इसी अवसर ने कई थिएटर समूहों को अंतर्राष्ट्रीय ख्याति दिलवाई है| देश के इस विख्यात थिएटर अवार्ड का हिस्सा बनिए!” टीमवर्क्स आर्ट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर, संजॉय के. रॉय ने कहा, “इंडिया का सालाना थिएटर अवार्ड्स – मेटा अपने 18वें संस्करण के साथ फिर हाज़िर है| मेटा में समस्त भारत के श्रेष्ठ नाटकों का मंचन किया जाता है| एंट्रीज़ अब खुल चुकी हैं... देश के इस सबसे बड़े थिएटर अवार्ड में भागीदारी करने का ये मौका हाथ से जाने मत दीजियेगा|”
शुक्रवार, 27 जनवरी 2023

महिंद्रा एक्सीलेंस इन थिएटर अवार्ड्स एंड फेस्टिवल के 18वें संस्करण का होगा आगाज़
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें