मधुबनी : जनता दरबार मे डीएम ने कई मामलों का किया निष्पादन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

शुक्रवार, 27 जनवरी 2023

मधुबनी : जनता दरबार मे डीएम ने कई मामलों का किया निष्पादन

Janta-darbar-madhubani-dm
मधुबनी, जनता के दरबार मे जिलाधिकारी कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में  जिले के विभिन्न हिस्सों से आए परिवादियों से मिले और उनकी शिकायतों को सुना। जिलाधिकारी को मिलने वाली शिकायतों में सबसे अधिक शिकायत अतिक्रमण से संबंधित थी। इसके अतिरिक्त वृद्धा पेंशन योजना, विद्यालयों में कुव्यवस्था, जल जमाव सहित अन्य मामले भी शामिल थे। श्री जय माधव लहेरियागंज मधुबनी ने जिला पदाधिकारी को आवेदन देते हुए कहा कि  सरकारी जमीन के अतिक्रमण कर नहर को भराया जा रहा है।जिलाधिकारी ने इसे गंभीरता से लेते हुए संबधित सीओ को त्वरित करवाई का निर्देश दिया। श्रीमती सांझा देवी खजौली महुआ एकड़रा ने अपनी शिकायत करते हुए कहा कि पति का पेंशन कई महीनों से बंद है। बताते चलें कि जिलाधिकारी से आज 122 लोगों ने मुलाकात की । उन्होंने परिवादियों की शिकायतों को पूरी गभीरता से सुना सुना एवं संबंधित अधिकारियों को त्वरित निष्पादन के निर्देश भी दिए।

कोई टिप्पणी नहीं: